जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करने के लिए आदेशित किया गया है और इसी के तहत पाटन के नुनसर चौकी अंतर्गत क्राइम ब्रांच और पाटन पुलिस द्वारा इंडिका कार से 350 पाव देसी और 48 पाव अंग्रेजी शराब जप्त की गई है। पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक इंडिका कार जो कि जबलपुर से पाटन की और आ रही है जिसमें अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। ग्राम रोझा के निकट क्राइम ब्रांच और पाटन पुलिस की टीम द्वारा जबलपुर की ओर से आ रही भूरे रंग की इंडिका कार कार क्रमांक एमपी 20 एफए 4754 को रोका गया।
पुलिस को देखकर कार चालक द्वारा कार की स्पीड बढ़ा दी गई, जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने उक्त कार को बरोदा तिराहे के पास पकड़ लिया। कार में बैठे सोहित यादव उम्र 19 वर्ष निवासी डगडगा हिनोता और आकाश बर्मन पिता मुल्लू बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम घंसौर से पूछताछ की गई और उक्त कार की तलाशी ली गई तो कार की डिक्की में 8 कार्टून रखे मिले जिनमें 350 पावर देसी शराब और 48 पाव अंग्रेजी शराब कीमत 35700 रखी पाई गई। नुनसर चौकी प्रभारी दुर्गेश मरावी अवैध शराब और कार जब्त का मामला दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved