img-fluid

प्रेमिका की हत्या करने वाला आरोपित दबोचा

January 14, 2022

ग्वालियर। सिरोल थाना क्षेत्र में प्रेमिका (Girlfriend in Sirol police station area) की हत्या करके फरार हुए आरोपित को अपराध शाखा ने सिरोल थाना पुलिस (Sirol Thana Police) के साथ घेराबंदी कर पकड़ लिया। झगड़ा होने पर आरोपी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर इन दिनों बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। बीती रात एसपी सांघी को सूचना मिली थी कि पुरानी छावनी भटनागर बगीचा के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही अपराध शाखा थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता और सिरोल थाना प्रभारी गजेन्द्र धाकड़ सहित अन्य टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी।



पुलिस ने भूपेन्द्र धाकड़ को घेराबंदी कर दबोच लिया। भूपेन्द्र ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मधु से प्रेम करता था और वह उसके साथ गार्डन पैलेस के फ्लैट में रहता था। 1 सितम्बर को भूपेन्द्र ने मधु से विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी। मधु आरोपी से लगातार पैसों की मांग कर रही थी। जबकि वह पहले से ही उसे 8 से 10 लाख रुपए दे चुका था। जबकि वह और रकम का दबाव बना रही थी। साथ ही भूपेन्द्र को मधु के बारे में पता चला गया था कि वह उसके साथ प्रेम का नाटक कर दूसरों से भी बातचीत करती थी। मोबाइल पर दूसरे लोगों से बात करने का भूपेन्द्र को उस समय पता चला जब उसने उसका मोबाइल देखा। घटना वाले दिन भी मधु पैसे मांगन लगी उस दिन भूपेन्द्र ने ठान लिया कि प्रेमिका का काम ही खत्म कर देते हैं। झगड़ा होने पर गला दबाकर हत्या कर दी और फ्लैट से निकलकर भाग गया। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपी जेल भेज दिया है।

Share:

सेना दिवस विशेष: पूरी दुनिया मानती है भारतीय सेना का लोहा

Sat Jan 15 , 2022
– योगेश कुमार गोयल 15 जनवरी को प्रतिवर्ष भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष हम 15 जनवरी को 74वां सेना दिवस मना रहे हैं। सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश थलसेना के अदम्य साहस, जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य और उसकी शहादत को याद करता है। इस विशेष अवसर पर जवानों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved