img-fluid

एसीसी का बड़ा फैसला, एशिया कप 2021 हुआ स्थागित, अब 2023 में होगा आयोजन

May 24, 2021

 

नई दिल्ली । इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup) को अब आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया गया है. अब एशिया कप इस साल के बाद अगले साल भी नहीं होगा, इसका आयोजन सीधा 2023 में किया जाएगा. इस साल जून में श्रीलंका (Srilanka) में इसका आयोजन होना था, लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामले और लॉजिस्टिक चुनौतियों को देखते हुए एशिया क्रिकेट परिषद यानी एसीसी (ACC) को इस टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा है. एसीसी ने बयान में कहा है कि कोरोना वायरस के कारण खतरे और प्रतिबंधों को देखते हुए एसीसी कार्यकारी बोर्ड ने एश्यिा कप 2021 को स्थगित करने का फैसला लिया है. एसीसी ने प्रतिभागियों और साझेदारों के साथ काम कर इस टूर्नामेंट को इसी साल कराने की कोशिश की थी. 

एशिया क्रिकेट परिषद ने कहा है कि व्यस्त एफटीपी के कारण इस साल इस टूर्नामेंट को कराने के लिए कोई विंडो उपलब्ध नहीं है. इस कारण बोर्ड को एशिया कप के इस सीजन को स्थगित करना पड़ा है. इस सीजन को अब 2023 में कराया जाएगा, क्योंकि 2022 में पहले से ही एशिया कप का आयोजन होना है. इसकी तारीख की पुष्टि भविष्य में की जाएगी. एशिया कप को पहले पिछले साल सितंबर में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे उस समय स्थगित कर 2021 में कराने का फैसला किया गया था. भारत ने 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में रोहित शर्मा की कप्तानी में आखिरी बार एशिया कप जीता था. 

जिस वक्त एशिया कप 2021 होना था, उस वक्त एक टीम इंडिया तो इंग्लैंड (England) में होगी और टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही होगी. वहीं एक टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका दौरे पर जाएगी. उस वक्त टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ तीन वन डे और तीन टी20 (T20) खेल रही होगी. इस सीरीज का पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, वही टीम का भी ऐलान किया जाना बाकी है. इस दौरान टीम इंडिया की कमान किसके हाथ होगी, ये भी देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक उस वक्त इंग्लैंड में होंगे. 

Share:

अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, वैक्सीन की खरीद समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Mon May 24 , 2021
न्यूयॉर्क। भारत कोरोना महामारी(Corona Pandemic) की दूसरी लहर(Second wave) के बीच वैक्सीन की कमी (Vaccine Crisis)से जूझ रहा है। इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर(External Affairs Minister S. Jaishankar) पांच दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पर पहुंचे हैं। एस जयशंकर( S. Jaishankar) अपने अमेरिकी दौरे की शुरुआत में न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। उनका यह दौरा 28 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved