• img-fluid

    महिलाओं के नाम पर खुल रहे खाते, लेकिन कहां जा रहा पैसा, चौंकाने वाले आंकड़े

  • August 17, 2024

    नई दिल्ली: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की नई रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों में जमा कुल धन का सिर्फ पांचवां हिस्सा महिला खाताधारकों के खाते में है. हालांकि, बैंकों में हर तीसरा खाता महिला के नाम से है. इससे देश में महिलाओं और पुरुषों के बीच मौजूद वित्तीय असमानता का पता चलता है. आंकड़ों से पता चलता है कि कुल 2.52 अरब व्यक्तिगत खातों में से मार्च 2023 तक महिलाओं के नाम से कुल 36.4 प्रतिशत (91.77 करोड़) खाते थे.


    इन खातों में हिंदू अविभाजित परिवारों, निवासी व्यक्तियों, किसानों, कारोबारियों, पेशेवरों, स्वरोजगार करने वालों, वेतन पर काम करने वालों के साथ अन्य शामिल हैं. वहीं, अगर इन खातों में जमा कुल धन की स्थिति देखें तो इन खातों में जमा 187 लाख करोड़ रुपये में महिलाओं के नाम 20.8 प्रतिशत (39 लाख करोड़ रुपये) जमा था.

    शहरी इलाकों में यह भेदभाव ज्यादा है. महानगरों में जमा कुल धन में महिलाओं के नाम सिर्फ16.5 प्रतिशत (1.9 लाख करोड़ रुपये) है. वहीं ग्रामीण इलाकों में जमा कुल धन में 30 प्रतिशत (5.91 लाख करोड़ रुपये) महिलाओं के नाम से जमा है. कस्बाई इलाकों में जनधन खाते खुलने की वजह से संभवतः ऐसा हुआ है.

    Share:

    'महिलाएं और बच्चे भारत में सुरक्षित नहीं', जॉन अब्राहम ने दिया बड़ा बयान

    Sat Aug 17 , 2024
    मुंबई: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और वाणी कपूर स्टारर ‘खेल खेल में’ से ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रही है. जॉन फिल्म के प्रमोशन के लिए एक पोडकास्ट में शामिल हुए और फिल्म और सोसायटी को लेकर कई मुद्दों पर बात की. उनका कहना है कि किसी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved