img-fluid

टीनू के साथियों सहित अकाउंटेंट भी चपेट में

October 15, 2022

इंदौर। पिछले एक साल के इंदौर का रियल इस्टेट कारोबार ऊंचाइयों पर है और धड़ाधड़ चारों तरफ कालोनियां कटने लगी, जिसमें दो नम्बर का करोड़ों रुपया खपाया जा रहा है, जिसके चलते आयकर विभाग ने आज रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सुरेन्द्र संघवी, दीपक मद्दा सहित अन्य के खिलाफ ईडी द्वारा भी कार्रवाई किए जाने की जानकारी सामने आई थी। आज टीनू संघवी के प्रगति विहार स्थित आलीशान बंगले, जवाहर मार्ग स्थित कार्यालय के अलावा उनसे जुड़े पार्टनरों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीमें पहुंची हैं। सूत्रों के मुताबिक टीनू के अलावा शुभम्-लाभम् ग्रुप भी आयकर विभाग की चपेट में आया है, जिसमें सुमित्र मंत्री, पप्पू मंत्री से लेकर राजेन्द्र बिसानी, जो कि टीनू के पार्टनर हैं, के अलावा एक अन्य फाइनेंसर और कनाडिय़ा रोड पर टीनू के साथ अन्य पर भी कार्रवाई की सूचना है।


टीनू का हिसाब-किताब अनीता और शीतल नामक अकाउंटेंट के पास रहता है। उनके यहां भी आयकर विभाग के अधिकारियों के पहुंचने की जानकारी मिली है। इसी तरह मंत्री समूह से जुड़े प्लायवुड के एक व्यवसायी और सांवेर रोड की एक फैक्ट्री एचडी वायर्स पर भी कार्रवाई की सूचना है। हालांकि आयकर विभाग ने इन छापों को लेकर कोई अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी है। इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा यह छापामार कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक टीनू संघवी के ठिकानों पर तो सुबह 4-5 बजे ही टीमें पहुंच गई थी, लेकिन कार्रवाई 6 बजे के बाद शुरू की गई।

आज की यह छापामार कार्रवाई मुख्य रूप से टीनू संघवी पर ही की गई है और उनसे जुड़े कारोबारी, फाइनेंसर व अन्य भी चपेट में आ गए। आयकर विभाग की कार्रवाई में अधिकांश रियल इस्टेट के कारोबारी ही चपेट में आते हैं। इससे पहले भी संजय दासोद, गोपाल गोयल सहित कई लोगों पर आयकर ने कार्रवाई की थी और उनके साथ ही उनसे जुड़े दलाल, फाइनेंसर चपेट में आए थे। इससे पहले जिला प्रशासन ने भी डायरी कारोबार को लेकर रियल इस्टेट कारोबारियों को निशाना बनाया था।

Share:

यूक्रेन ने रूसी गोला-बारूद डिपो उड़ाया, रूस की पकड़ हुई ढीली

Sat Oct 15 , 2022
कीव/कुपियांस्क। रूस- यूक्रेन  (Russia – Ukraine) के बीच इस समय भीषण युद्ध चल रहा है। इसी बीच ब्रिटेन की ओर से खबर आई कि रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन में कुछ बढ़त हासिल की है, लेकिन दक्षिण में उसकी पकड़ ढीली हुई है, हालांकि जंग के बीच नाटो से जुड़े देशों की सीमाओं पर भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved