उज्जैन। कल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें सभी छात्र पास हो गए हैं, लेकिन कई छात्र पास होने के बाद भी नाखुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि यह रिजल्ट 10वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर बनाया गया है, जिससे कई छात्रों व पालकों में नाराजगी है। कई छात्रों का रिजल्ट बिगड़ गया है तो कुछ को और अच्छा करने की उम्मीद थी। अब छात्र परीक्षा की तैयारी में जुट रहे है, लेकिन परीक्षा के लिए भी उन्हें सिर्फ एक माह ही तैयारी के लिए मिल रहा है।
12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बिगड़ा तो कई पालकों ने स्कूल संचालकों पर नाराजगी जाहिर की। 10वीं कक्षा के लिए स्कूल संचालकों से नंबर लिए गए थे, लेकिन 12वीं का परिणाम बनाने के लिए मंडल ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के हिसाब से नंबर दिए है। इसमें स्कूल संचालकों से कोई नंबर नहीं मांगे गए। इसलिए कई छात्रों ने तैयारी अच्छी की थी, लेकिन 10वीं में कम नंबर होने से उनका परिणाम भी उन्हीं नंबरों के आधार पर बना है। प्राइवेट स्कूल एसो. के गोपाल सोनी ने बताया कि मंडल की गलत नीति का खामियाजा हमें और छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। अब खराब रिजल्ट वाले बच्चों को परीक्षा में बैठने के अलावा और कोई चारा नहीं है।
कई छात्र नहीं देख पाए अपना रिजल्ट
निजी स्कूलों में पढऩे वाले कई छात्र अपना रिजल्ट नहीं देख पाए हैं, क्योंकि स्कूल संचालकों ने बच्चों द्वारा फीस नहीं जमा करने के कारण रोल नंबर नहीं दिया है। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालना पड़ रहा है, उसके बाद ही रिजल्ट दिखता है। मंडल ने स्कूल संचालकों को फरवरी में ही रोल नंबर वितरित कर दिए थे, लेकिन स्कूल संचालकों ने फीस नहीं भरने वाले छात्रों को रोल नंबर नहीं दिए थे। गुरुवार को रिजल्ट आने के बाद कई छात्र स्कूल पहुंचे तो संचालकों ने कहा कि पहले फीस भरो उसके बाद ही रिजल्ट देख सकोगे। इससे छात्र परेशान होते रहे। अभी मंडल के पास इस तरह की शिकायतें नहीं मिली है।
सितंबर में होगी परीक्षा, 1 अगस्त से शुरू होंगे पंजीयन
जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है, वे सितंबर माह में आयोजित होने वाली परीक्षा में संपूर्ण विषयों अथवा किसी विषय विशेष की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी एक से 10 अगस्त तक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे। ऐसे परीक्षार्थियों का परीक्षा के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम ही अंतिम रूप से मान्य किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved