उज्जैन। पिछले 26 साल से पंचक्रोशी यात्रा में शामिल रहने वाला शिवरथ गत दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते शामिल नहीं हो पाया था और इस वर्ष 27 वें वर्ष शिवरथ आज से शामिल हुआ है। महालयेश्वर भागवत समिति एवं हनुमान भक्त मंडल के माध्यम से शिवरथ आकर्षक साज-सज्जा के साथ यात्रा मार्ग में पांच दिवस अमावस्या तक संपूर्ण पंचक्रोशी मार्ग में शामिल होगा। कल शाम रथ का पूजन हुआ और आज सुबह इसे यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया।
पंचक्रोशी यात्रियों का तिलक लगाकर किया स्वागत..भोजन वितरण किया
उज्जैन। पंचक्रोशी यात्रा आज सोमवार से प्रारंभ होना थी परंतु हजारों आस्थावानों ने एक दिन पूर्व रविवार को ही पटनी बाजार स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर से बल लेकर यात्रा को आरंभ कर दिया। यह यात्री जब उंडासा रोड स्थित न्यू सेंट पॉल स्कूल के सामने सॉलिटीयर कॉलोनी पहुंचे तो सिंधी समाज द्वारा चंदन तिलक लगाकर व रुद्राक्ष माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान आरओ वॉटर, चाय, छाछ व भोजन का वितरण कर यात्रियों का भव्य स्वागत किया। सिंधी समाज के समाजसेवी गोपाल बलवानी ने बताया कि पंचक्रोशी यात्रियों की सेवार्थ उंडासा रोड पर भव्य पंडाल लगाकर सेवा कार्य किए गए। इस मौके पर मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन, महेश परमार आदि मौजूद रहे। सभी अतिथियों द्वारा अपने हाथों से श्रद्धालुओं को भोजन एवं चाय व पानी वितरित किया गया। यात्रियों ने यहाँ ठंडी हवाओं में समय बिताया और आगे की ओर रवाना हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved