• img-fluid

    पंचक्रोशी यात्रा में शिवरथ परम्परानुसार 27वें वर्ष भी शामिल होगा

  • April 25, 2022

    • कल शाम गोपाल मंदिर पर महाआरती कर यात्रा के लिए रवाना किया

    उज्जैन। पिछले 26 साल से पंचक्रोशी यात्रा में शामिल रहने वाला शिवरथ गत दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते शामिल नहीं हो पाया था और इस वर्ष 27 वें वर्ष शिवरथ आज से शामिल हुआ है। महालयेश्वर भागवत समिति एवं हनुमान भक्त मंडल के माध्यम से शिवरथ आकर्षक साज-सज्जा के साथ यात्रा मार्ग में पांच दिवस अमावस्या तक संपूर्ण पंचक्रोशी मार्ग में शामिल होगा। कल शाम रथ का पूजन हुआ और आज सुबह इसे यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया।



    जानकारी देते हुए शिवरथ संयोजक पं. कुलदीपक जोशी एवं रवि प्रजापत, लोकेन्द्र श्रोत्रिय ने बताया कि 24 अप्रैल को सांयकाल 6 बजे वीर दुर्गादास मार्ग स्थित अमरकुटी से शिवरथ एवं सेवारथ रवाना हुआ जो कि गोपाल मंदिर पर पहुंचा। यहां रात्रि 8 बजे शिवरथ का पूजन एवं आरती विधायक पारस जैन एवं अशोक प्रजापत द्वारा की गई। आज सुबह 6 बजे शिवरथ नागचंद्रेश्वर से पिंग्लेश्वर पड़ाव के लिए रवाना किया गया। पूजन के अवसर पर गगन बापूजी, सेवारथ प्रभारी गोपाल सोनी, पृथ्वीराज सिंह चौहान, रामचंद्र प्रजापत, पं. गिरीश शर्मा, गणेश मिश्रा, मुकेश मथुरावाले, ऋषि तिवारी, सुभाष जायसवाल, भगवानदास प्रजापत, चिंतामण भगत, कैलाश मिस्त्री, डॉ. सुनील प्रजापत, मुकेश गुरु, महाकाल, अरुण प्रजापत, निरंजन पाटीदार, चंद्रप्रकाश वकील धनखेड़ी, वैभव सोलंकी, अर्जुन ट्रेक्टर, राजमल चिमटावाला भरदी, जयसिंह ढोलकवाला, विष्णु अरोण्या, नारायण गुरू, आनंद नागर, सचिन नगरिया आदि उपस्थित रहे।

    पंचक्रोशी यात्रियों का तिलक लगाकर किया स्वागत..भोजन वितरण किया
    उज्जैन। पंचक्रोशी यात्रा आज सोमवार से प्रारंभ होना थी परंतु हजारों आस्थावानों ने एक दिन पूर्व रविवार को ही पटनी बाजार स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर से बल लेकर यात्रा को आरंभ कर दिया। यह यात्री जब उंडासा रोड स्थित न्यू सेंट पॉल स्कूल के सामने सॉलिटीयर कॉलोनी पहुंचे तो सिंधी समाज द्वारा चंदन तिलक लगाकर व रुद्राक्ष माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान आरओ वॉटर, चाय, छाछ व भोजन का वितरण कर यात्रियों का भव्य स्वागत किया। सिंधी समाज के समाजसेवी गोपाल बलवानी ने बताया कि पंचक्रोशी यात्रियों की सेवार्थ उंडासा रोड पर भव्य पंडाल लगाकर सेवा कार्य किए गए। इस मौके पर मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन, महेश परमार आदि मौजूद रहे। सभी अतिथियों द्वारा अपने हाथों से श्रद्धालुओं को भोजन एवं चाय व पानी वितरित किया गया। यात्रियों ने यहाँ ठंडी हवाओं में समय बिताया और आगे की ओर रवाना हो गए।

    Share:

    अहमदाबाद...मोरबी...कानपुर से आ रहे डिजाइनर मटके

    Mon Apr 25 , 2022
    गर्मी की तपिश बढ़ी… मटकों की मांग बढ़ी… महंगाई से दाम में हलका उछाल उज्जैन। दो साल से ठंडे पड़े मटके के कारोबार में भी इस साल तेजी आ गई है। शहर में इन दिनों कई जगह मटकों की दुकानें नजर आने लगी हैं, लेकिन महंगाई का असर मटकों के दामों पर भी नजर आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved