• img-fluid

    वैज्ञानिकों की नजर में इस वक्‍त छह प्रकार के कोरोना वायरस कर रहे वातावरण को प्रभावित

  • July 19, 2020


    लंदन । वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से जुड़ी एक नई जानकारी सभी के बीच साझा की है। नए शोध के अनुसार छह अलग-अलग प्रकार के कोरोना वातावरण में हैं जो लोगों को प्रभावित कर रहे हैं, लेकिन सिर दर्द और गंध महसूस करने की शक्ति में कमी वायरस के सभी लक्षणों में समान है।

    वैज्ञानिकों ने बताया है कि शुरुआती दो सबसे कम खतरनाक वायरस की चपेट में आने से फ्लू जैसे लक्षण सामने आते हैं और जरूरी नहीं कि बुखार हो। जबकि तीसरे प्रकार के वायरस में डायरिया के लक्षण हो सकते हैं। चौथे, पांचवें व छठे प्रकार से थकावट, चक्कर, सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।

    सेहत से जुड़ी वेबसाइट मेडआरजिव पर छपे शोध के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने वायरस से जूझ रहे 1600 मामलों का विश्लेषण किया। छठे वायरस की चपेट में आए मरीज में सांस लेने की समस्या कई गुना अधिक हो सकती है। पहले प्रकार के वायरस से संक्रमित 1.5% मरीज, दूसरे प्रकार के मामलों में 4.4% मरीज और तीसरे प्रकार के मामलों में सिर्फ 3.3% मरीजों को सांस लेने में सहायता दिए जाने की जरूरत होती है।

    वहीं चौथे, पांचवे और छठे प्रकार के केस में ये आंकड़े 8.6%, 9.9% व 19.8% पाए गए हैं। शोध के सह-लेखक क्लेयर स्टीव्स ने कहा, संक्रमण की चपेट में आने के पांचवें दिन यदि यह पता लगा लिया जाए कि वायरस किस कैटेगरी का है, तो समय रहते मरीज को सही इलाज दिया जा सकता है।

    Share:

    नाइजीरिया में विस्फोट, पांच बच्चों की मौत

    Sun Jul 19 , 2020
    अबुजा । पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत कतसिना के एक गांव में हुए विस्फोट में पांच बच्चों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता गम्बो इसाह ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक यह विस्फोट कतसिना में मलूमफाशी स्थानीय सरकारी क्षेत्र के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved