• img-fluid

    कमल हासन की नज़र में किंग खान हैं प्यार का प्रतीक

  • August 31, 2023

    मुंबई। शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Film Jawaan) का प्री-रिलीज इवेंट चेन्नई (Chennai) में हुआ है। इस इवेंट में साउथ सुपरस्टार कमल हासन (South Superstar Kamal Haasan) वर्चुअली फैन्स का अभिवादन करते नजर आए। उन्होंने कहा कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे, लेकिन अज्ञात कारणों से नहीं आ सके। यह ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम श्री साई राम इंजीनियरिंग कॉलेज (Sri Sai Ram Engineering College) में आयोजित किया गया था। शाहरुख खान, विजय सेतुपति, प्रियामणि, योगी बाबू, सान्या मल्होत्रा सहित अन्य ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसमें फिल्म के निर्देशक एटली और संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी इस इवेंट में शामिल हुए।


    कमल हासन ने ‘जवान’ की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ”यह फिल्म भारतीय सिनेमा की प्रतिभाओं को एक साथ लेकर आई है।” उन्होंने किंग खान की भी तारीफ की और उन्हें प्यार का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “30 वर्षों में वह प्यार का प्रतीक बन गए हैं। तमाम उथल-पुथल भरे समय के बावजूद उनकी मुस्कान हजारों लोगों को रोशन करती है। मैं चाहता हूं कि यह फिल्म सफल हो और आप सफल हों। जिस तरह से आप हर चीज को शालीनता और गरिमा के साथ संभालते हैं। वह प्रेरणादायक है।”

    आपको बता दें ‘जवान’ सात सितंबर को दुनियाभर में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह शाहरुख की पहली अखिल भारतीय फिल्म (पैन इंडिया) भी होगी। ‘जवान’ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। इसमें विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आएंगी।

     

    Share:

    शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से बच्ची चुराकर भागा युवक, लोगों ने पीछा किया तो पटककर मार डाला

    Thu Aug 31 , 2023
    शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बुधवार रात रेलवे स्टेशन के बाहर मां के साथ रही मासूम बच्ची को चुराकर एक युवक भागने लगा। बच्ची को लेकर युवक को भागता देख वहां मौजूद लोगों ने उसका पीछा किया। भीड़ को अपने पीछे देखकर सनकी युवक ने मासूम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved