इंदौर। त्योहार (festival) के दौरान शहर में आने वाले तीन रास्तों में भीषण सडक़ हादसे (accident) हुए, जिनमें एक महिला सहित तीन अन्य की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि महिला (female) पति और बच्चों के साथ भाई को राखी (rakhi) बांधने उसके घर जा रही थी, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। महिला की हादसे में मौत हो गई।
पहली घटना राऊ बायपास क्षेत्र ( rau bypass area) में राखी के दिन हुई। वायएन रोड (yn road) निवासी यश पिता दीपक रायकवार की इस हादसे में मौत हो गई। यश सेंटपॉल कॉलेज (stpaul college) में सेकंड ईयर का छात्र था। बताया जा रहा है कि यश ने छोटी बहन से राखी बंधवाई और फिर दोस्त तुषार पाहूजा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दोनों अपने दो अन्य दोस्त मेहुल और सन्नी के साथ राऊ क्षेत्र में खाना खाने कार से गए थे। लौटते समय स्पीड ब्रेकर पर उनकी कार के आगे चल रहे एक ट्रक की गति धीमी हुई तो रफ्तार से आ रही उनकी कार उसमें जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि सभी कार में फंस गए। यश को गंभीर चोटें आई थीं। उधर यश के परिजन का आरोप है कि यश की अगर कोई मदद कर देता तो उसकी मौत नहीं होती। उनका कहना है कि तुषार के परिजन मौके पर पहुंच गए थे। तुषार को उन्होंने कार से निकाल लिया था, लेकिन यश, सन्नी और मेहुल को वहीं उनके हाल पर छोड़ दिया। करीब आधे घंटे बाद सन्नी को होश आया तो उसने यश और मेहुल को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई। अस्पताल में यश की मौत हो गई।
खंडवा रोड पर भी दो हादसे…
सिमरोल थाना प्रभारी आरएन भदौरिया ने बताया कि कल रात करीब 1.30 थाना क्षेत्र में इंदौर की ओर जा रही एक अल्टो कार की सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिंड़त हो गई। कार और ट्रक की भिड़ंत में कार में बैठे चार युवकों में से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं दुर्घटना में घायल कुमार पिता राजू निवासी इंद्रा नगर एरोड्रम रोड, रामसिंह पिता दिलीप निवासी इंद्रा नगर और इमरान पिता नौशाद निवासी जूना रिसाला को उपचार के लिए एमवाय पहुंचाया। सिमरोल पुलिस ने मामले में ट्रक चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सनावदिया में भी एक्सीडेंट में एक ने जान गंवाई
खुड़ैल थाना क्षेत्र में एक अन्य सडक़ दुर्घटना में किसी वाहन की टक्कर से रवि पिता दिनेश चौहान निवासी मयूर नगर मूसाखेड़ी को गंभीर चोटें आईं, जिससे संभवत: उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। शव को भी पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भिजवाया तथा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
घर से तो निकली थी नहीं बांध पाई राखी
दूसरी घटना में बेटमा पुलिस ने बताया कि अमन चमन चौराहे पर एक बाइक पर सवार होकर भमोरी धार का अंतरसिंह पत्नी नानीबाई और बच्चों के साथ जा रहा था। तभी उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में सभी सडक़ पर गिरे और नानीबाई को गंभीर चोटें लगने चलते उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नानीबाई अपने भाई कलसिंह को राखी बांधने ससुराल से आ रही थी। उसके पति अंतरसिंह की हालत भी नाजुक है। उसे इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved