img-fluid

प्राचीन बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर के पहुँच मार्ग पर रोज हो रहें हैं हादसे

July 07, 2023

  • ठेकेदार द्वारा पीली मिट्टी बिछाने से आवागमन हुआ बाधित

महिदपुर। ग्राम जगोटी से छ: किमी पश्चिम में गांगी नदी के तट पर स्थित प्राचीन बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर पर पहुँचने वाले मुख्य मार्ग पर उज्जैन गरोठ सिक्स लेन निर्माण के तहत निर्माण कंपनी के ठेकेदार द्वारा अपने डंपर व अन्य वाहनों की आवाजाही हेतु मंदिर के समीप वाले मार्ग पर तीन किलोमीटर तक बिछाई पीली मिट्टी बारिश में मंदिर पर पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी व हादसे का सबब बन रहा है। सावन मास में जगोटी क्षेत्र के चालीस गांवों व बाहर से आने वाले की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में मार्ग की खस्ता हालत के चलते श्रद्धालुओं को तीन से चार किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर हैं। ग्राम पंचायत महूड़ीपुरा के सचिव गणेश शर्मा ने बताया कि निर्माण कंपनी के सेक्टर मैनेजर भदौरिया से चर्चा की गई है। उन्होंने कहा है कि मंदिर मार्ग पर शीघ्र गिट्टी व मुरम डालकर आवागमन सुलभ कर दिया जाएगा।


इसी मार्ग पर दस दिन पूर्व महूड़ी निवासी ईश्वर सिंह आंजना फिसलने के कारण खाई में बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मंदिर के पुजारी जगदीश गिरी गोस्वामी ने बताया कि इस बार अधिकमास के तहत दो सावन माह है। ठेकेदार के लापरवाही के चलते प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु परेशान हो कर पैदल मंदिर आने को विवश हैं, जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनन्त शर्मा ने बताया कि पिछले पांच दशकों से मंदिर तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुगमता से पहुँच रहे थे। मगर उज्जैन गरोठ मार्ग निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारियों की अनदेखी व लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के नागरिकों व श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है जिसकी शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर से की जाएगी।

Share:

पोर्टल में अटकी मूंग की खरीदी

Fri Jul 7 , 2023
12 जून से होनी थी ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी भोपाल। मप्र में सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिए तत्पर रहती है। यही कारण है कि प्रदेश के किसान अपनी उपज सरकार को प्राथमिकता के साथ बेचते हैं। इससे जहां किसानों को उचित मूल्य तो मिलता ही है, समय पर भुगतान भी हो जाता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved