नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन सामने आने के बाद दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन पर भी तेजी से काम हो रहा है। इस बीच एक हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन की चार डोज देने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।
इजरायल (Israel) में एक फार्मासिस्ट (Pharmacist) को गलती से एक बार में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के चार डोज दे दिए गए। इस बात के फैलते ही हड़कंप मच गया। इजरायल में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर (Health Worker) के रूप में काम करने वाले उदय अजीजी को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) दी गई। इस वैक्सीन में चार डोज मिली हुई थी। कुछ दिन पहले ही वे एक वैक्सीन सेंटर पहुंचे थे।
सेंटर में मौजूद नर्स ने एक छोटी शीशी से कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन तैयार किया था। उस समय उन्हें मालूम नहीं था कि इस शीशी में वैक्सीन की चार डोज मौजूद है। इसके बाद नर्स ने हेल्थ वर्कर को गलती से एक साथ वैक्सीन की ये चारों डोज लगा दी। इसके बाद जैसे ही वैक्सीन सेंटर को इस बारे में पता चला, वहां हड़कंप मच गया।
इसके बाद इस शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन राहत की बात यह थी कि इतनी हेवी डोज लेने के बाद भी हेल्थ वर्कर (Health Worker) पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ था। वहीं हेल्थ सेंटर ने कहा है कि इस कंफ्यूजन के बाद अब अगले तीन हफ्तों में उन्हें एक बार फिर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने जाना होगा।
आपको जान कर आश्चर्य होगा कि उदय अजीजी इतनी बड़ी घटना के बाद भी नहीं घबराए। उन्होंने बताया कि वे दोबारा डोज लेने गए और उन्हें कई डोज मिलने पर किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि इस वैक्सीन (Corona Vaccine) के आने के बाद से दुनिया में संक्रमण (Coronavirus) से पैदा हुए हालात काफी तेजी से बदलेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved