• img-fluid

    बर्थडे से पहले ‘राधाकृष्ण’एक्टर के साथ हादसा, टूटी नाक की हड्डी

  • November 03, 2024

    मुंबई। टीवी के पॉपुलर शो राधाकृष्ण (Radhakrishna) में कृष्ण का किरदार निभा चुके सुमेध मुद्गलक के साथ हाल ही में शूट के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया और उस वजह से उनके नाक में चोट लग गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है ब्लैक एंड व्हाइट में जिसमें उनके चेहरे पर पट्टी भी लगी हुई है। उन्होंने आगे इसको लेकर बाकी अपडेट दिया है और फैंस को परेशान नहीं होने के लिए बोला है।

    नाक की टूटी हड्डी
    सुमेध ने लिखा, ‘हैप्पी दिवाली। मुझे पता है कि आपने अपना बेस्ट दिया है मेरे बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए। मुझे लगा कि इस मौके पर आपको अपने बारे में बताना चाहिए। अपने एक प्रोजेक्ट के लिए एक्शन शूट करते वक्त, मैं थोड़ा बदकिस्मत रहा और मेरा नैसल बोन फ्रेक्चर हो गया। फिलहाल जो स्टेटस है कि मेरा ऑप्रेशन हुआ। जो भी मुझे लेकर चिंता कर रहे हैं बता दूं कि मैं ठीक हूं।’




    जल्द आएंगे वापस

    सुमेध ने आगे लिखा, ‘चिंता की बात नहीं है और ये ज्यादा बड़ी सर्जरी नहीं हुई है। कुछ हफ्ते लगेंगे हीलिंग में। मुझे पता है कि मेरे ज्यादा पोस्ट नहीं करने की वजह से आप सब परेशान हो रहे थे इसलिए आपको बताया।’

    सुम्बुल तौकीर खान ने भी सुमेध को बर्थडे विश करते हुए उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी की है। सुम्बुल ने सुमेध के साथ फोटो शेयर की है इसमें एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का गाउन पहना है और सुमेध ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करने के साथ सुम्बुल ने लिखा, हैप्पी बर्थडे सुमेध, गेट वेल सून हीरो।

    Share:

    रवींद्र जडेजा 10 विकेट लेकर बने हीरो, टेस्ट में पहली बार किया ये कमाल

    Sun Nov 3 , 2024
    डेस्क: जडेजा का जादू चल गया. मुंबई टेस्ट में रवींद्र जडेजा को लेकर ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. टेस्ट मैच को जीतने के लिए 20 विकेट लेने की जरूरत होती है. और, जडेजा ने उसमें से 10 विकेट मुंबई की पिच पर अकेले कबाड़े हैं. अब इसे उनका करामात ना मानें तो और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved