इंदौर (Indore)। निजी कंपनी में नौकरी के लिए जा रहे बाइक सवार दंपति सडक़ हादसे का शिकार हो गया। घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति को भी चोटें आई हैं। महिला के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बेटमा की रहने वाली निर्मला पति राजेंद्र तोमर की हादसे में मौत हो गई। निर्मला और उसका पति राजेंद्र पीथमपुर में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। दोनों बाइक से घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले। पीथमपुर रोड पर सडक़ पर आए एक गड्ढे को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और दोनों गिर गए। पीछे से आ रहे ट्रक ने निर्मला को कुचल दिया। राजेंद्र को भी घटना में चोटें आई हैं।
ट्रेवल्स की बस पलटी, सवारियां बचीं
इंदौर से निकली चौधरी ट्रेवल्स की बस टोल नाके के पास पलट गई। बस में सवारियां बैठी हुई थीं, जिन्हें चोटें आई हैं। किशनगंज पुलिस ने बताया कि चौधरी ट्रेवल्स की बस (एमपी09-एफए-4196) कल इंदौर से सवारियों को लेकर निकली और उमरिया टोल नाके के पास पलट गई। यात्रियों का कहना है कि बस का चालक बस को रफ्तार से दौड़ा रहा था और बस पर से उसका नियंत्रण खो गया और बस पलट गई। घटना के बाद बस में सवार सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सवारियां जैसे-तैसे खिड़कियों से बाहर आईं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं। पुलिस ने लापरवाह बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved