• img-fluid

    Train Accident: पश्चिम बंगाल के रंगापानी में पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे

  • July 31, 2024

    रंगापानी: पश्चिम बंगाल के रंगापानी रेलवे स्टेशन पर बुधवार (31 जुलाई) को एक मामूली रेल दुर्घटना हो गई. यहां स्टेशन के प्राइवेट साइडिंग के अंदर खड़ी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा सुबह 11.45 बजे हुआ. गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था. साइडिंग ट्रैक मेन रेलवे ट्रैक से अलग होता है. जिस साइडिंग पर डिब्बे उतरे, वह एक निजी साइडिंग है और इससे कोई मुख्य लाइन यातायात प्रभावित नहीं होता है.


    दार्जिलिंग जिले के अंतर्गत आने वाले रंगापानी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे ट्रैक से उतरने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर हमला बोला है. ममता ने कहा, “आज एक और रेल दुर्घटना उत्तरी बंगाल के उसी फांसीदेवा/रंगापानी इलाके में हुई, जहां छह हफ्ते पहले ही सबसे दुखद दुर्घटना हुई थी. जो कुछ हो रहा है, उससे हम बहुत चिंतित हैं.” 17 जून को इसी रूट पर कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी.

    नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के एक अधिकारी ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि जो डब्बे पटरी से उतरे, वो पेट्रोलियम ले जाने वाली मालगाड़ी के थे. इस हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. एनएफआर सीपीआरओ सब्यसाची डे के अनुसार, खाली डिब्बे रंगपानी साइडिंग की ओर जा रहे थे और सुबह 11:45 बजे पटरी से उतर गए. पटरी से उतरने के बावजूद, क्षेत्र में रेलवे यातायात अप्रभावित रहा, क्योंकि रेलवे कर्मियों ने तेजी से पटरियों को साफ कर दिया.

    Share:

    28 हजार रजिस्ट्रियों से पंजीयन विभाग को 163 करोड़ की आय

    Wed Jul 31 , 2024
    रोजाना हो रही 200 रजिस्ट्रियाँ-शहर में संपत्ति की खरीदी ब्रिकी बढ़ी उज्जैन। उज्जैन में रियल एस्टेट कारोबार में तेजी बरकरार है और पर्याप्त संख्या में रोजाना रजिस्ट्रियाँ हो रही हैं। इस चालू वित्त वर्ष में अभी तक 28 हजार 397 रजिस्ट्रियों से स्टाम्प ड्यूटी से होने वाली आय 163 करोड़ पार पहुँच गई है। उल्लेखनीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved