• img-fluid

    रतलाम-दाहोद के बीच पटरी से उतरी मालगाड़ी, 28 ट्रेनों का मार्ग बदला, इंदौर से जुड़ीं चार ट्रेनें भी शामिल

  • July 18, 2022

    मार्ग बदले जाने से लंबा होगा सफर, यात्रियों को होगी परेशानी, शाम तक बढ़ सकती है संख्या

    इंदौर। रतलाम मंडल में शुक्रवार के बाद कल रात एक बार फिर रेल पटरी से उतर गई। यह घटना रतलाम से दाहोद के बीच मंगलमहूड़ी और लिमखेड़ा के बीच हुई। घटना के बाद तुरंत रेलवे ने बचाव कार्य शुरू किया। घटना के कारण रेलवे ने कल रात से ही इस मार्ग से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है, जिससे अब तक 28 ट्रेनों के मार्ग बदले जा चुके हैं। इनमें इंदौर से जुड़ी 4 ट्रेनें भी शामिल हैं।

    15 जुलाई की रात को भी रतलाम स्टेशन के पास ही इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसके बाद कल रात 12.48 बजे रतलाम मंडल में ही मंगलमहूड़ी से लिमखेड़ा के बीच अप एंड डाउन लाइन पर एक माल गाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम से दुर्घटना राहत गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया, जो सुबह 5.30 बजे वहां पहुंची। घटना में कोई जनहानि की बात सामने नहीं आई है। घटना के कारणों का भी अब तक पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रैक अवरुद्ध होने के कारण यहां से गुजरने वाली गाडिय़ों के मार्ग बदले गए हैं। इसके तहत अब तक कुल 28 गाडिय़ों के मार्ग बदले जाने की घोषणा की जा चुकी है। शाम तक यह संख्या और बढ़ सकती है। दाहोद, वडोदरा स्पेशल ट्रेन को निरस्त किया गया।


    इंदौर से ये ट्रेनें हुईं प्रभावित

    घटना के कारण अब तक जिन 27 गाडिय़ों के मार्ग बदले गए हैं, उनमें इंदौर से जुड़ी 4 गाडिय़ां शामिल हैं। इनमें इंदौर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (12228) को रतलाम-चित्तौडग़ढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वड़ोदरा के रास्ते भेजा गया। इंदौर-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस (19310) रतलाम-चित्तौडग़ढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद के रास्ते, दौंड-इंदौर एक्सप्रेस (22943) और मुंबई सेंट्रल-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस (12961) को छायापुरी-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर-चित्तौडग़ढ़-रतलाम के रास्ते संचालित किया जा रहा है। मार्ग बदले जाने से यात्रा का समय ज्यादा होगा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

    कारण पता लगाने के लिए रेलवे करेगा जांच

    रतलाम मंडल में तीन दिनों में ये लगातार दूसरी घटना है, जब डिब्बे पटरी से उतरे हैं। अच्छी बात यह है कि कल रात हुई घटना मालगाड़ी के साथ हुई। अगर यह यात्री गाड़ी होती तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। यह घटना कैसे हुई, रेलवे द्वारा इसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल को देखते हुए इसे लापरवाही या साजिश से भी जोडक़र देखा जा रहा है। प्राथमिक जांच में ऐसी कोई बात सामने आने पर अलग से जांच कमेटी भी बनाई जाएगी।

    Share:

    मुंबई के पूर्व कमिश्नर की कंपनी पर NSE के अफसरों की जासूसी का आरोप

    Mon Jul 18 , 2022
    मुंबई। ईडी ने एनएसई की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing director) रहीं चित्रा रामकृष्ण से जुड़े नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में नया खुलासा हुआ है। गिरफ्तारी के बाद पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण (Former MD and CEO […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved