इंदौर। रविवार देर रात इंदौर (indore) के सांवेर थाना क्षेत्र में एक दरगाह में आग (fire) लगने के बाद समाज के लोग दरगाह (dargah) के समीप एकत्र हो गए। घटना की जानकारी पुलिस (police) को दी गई जहां पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर आगे की जांच की बात कही गई है, वहीं दरगाह समीर रोड स्थित एक गांव में होने की बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जानकारी निकाली जा रही है।
जानकारी के अनुसार सांवेर रोड स्थित गांव बावड़ी के नजदीक बनी हुई दरगाह शरीफ मामू भांजे वाली के नाम से यह दरगाह है, देर रात लगभग 2:00 से 3:00 बजे के करीब अचानक दरगाह के अंदर आग लगने की सूचना के बाद समाज से कई व्यक्ति दरगाह पर पहुंचे जहां पर उन्हें यह शक है, कि किसी व्यक्ति ने दरगाह के अंदर घुसकर यह आग लगाई है वहीं पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर घटना की जांच शुरू करने की बात कही है।
View this post on Instagram
घटना के वीडियो सामने आने के बाद समाज जनों का कहना है कि यह आग असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को देने के कई घंटों बाद जो पुलिस में कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे थे जिसके बाद समाज जन ही देर रात थाने पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।
गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र और एमजी रोड थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व द्वारा दरगाह और मस्जिद पर पेट्रोल बम फेंकने की घटना सामने आई थी, जिसमें डीसीपी जोन वन आदित्य मिश्रा द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन रविवार देर रात इस घटना के बाद फिर से इंदौर शहर की शांतिपूर्ण माहौल को बिगड़ने के लिए और सामाजिक तत्वो द्वारा यह घटनाक्रम किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved