img-fluid

श्रावण के आखरी सोमवार मे खंडवा रोड पर हादसा, 12 साल के कावड़ यात्री का हाथ हाई टेंशन लाइन में लगा

August 08, 2022

इंदौर। आज 8 अगस्त को श्रावण के आखरी सोमवार (last monday of shravan), एक कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कावड़ यात्री ओमकारेश्वर (Omkareshwar) से जल भरकर अभिषेक करने अपने गांव लेकर आ रहे थे और बीच रास्ते में डीजे की धुन पर नाच रहे कावड़ियों में से एक 12 वर्षीय बालक का हाथ हाईटेंशन लाइन (high tension line) से टच हो गया। बच्चे के मोत हो गई, उसके पास खड़े तीन युवकों को भी करंट लग गया।


सिमरोल पुलिस (Simrol Police) ने बताया मऊ रोड स्थित बगोदा और मेमदी गांव के कुछ लोग परसों ओमकारेश्वर से कावड़ यात्रा के माध्यम से जल लेकर अभिषेक के लिए बागोदा गांव आ रहे थे, बताया जा रहा है कि मेम्मदी के समीप ही इन कावड़ यात्रियों ने कल रात को विश्राम किया। आज सुबह जैसे ही कावड़ यात्रा गांव के लिए प्रारंभ की तो भगवान की भक्ति में सारे कावड़ यात्री नाचते गाते गांव की ओर आ रहे थे। कावड़ यात्रियों के साथ डीजे गाड़ी भी थी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

डीजे पर कुछ ग्रामीण भी सवार थे, उनमें से एक 12 वर्षीय रौनक भी था। जो डीजे के बॉक्स के ऊपर बैठा था। जैसे ही डीजे का वाहन हाई टेंशन लाइन के नीचे से गुजरा तो नाचने झूमने के दौरान 12 वर्षीय बालक का हाथ हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और वह करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौत हो गई। उसके पास खड़े तीन अन्य लोगों को भी करंट लगा। आज ही बड़ौदा गांव में अभिषेक होने वाला था इससे पहले इस खबर ने पूरे गांव में मातम का माहौल फैला दिया।

Share:

CM योगी को मिली तीन दिन के भीतर बम से उड़ाने की धमकी

Mon Aug 8 , 2022
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को मिली बम से उड़ाने की धमकी। जानकारी के मुताबिक, यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम 112 (Police Control Room 112) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (Whatsapp) पर भेजे गए संदेश के जरिए दी गई है। जानकारी होने पर ऑपरेशन कमांडर सुशांत गोल्फ सिटी थाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved