- लोगों ने किया चक्का जाम-मौके पर पुलिस और पशु विभाग की टीम पहुँची-केड़ों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
उज्जैन। इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी शनि मंदिर के सामने शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया हैं। जहाँ बीच सड़क पर बैठे चार केड़ों की वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया था। पुलिस भी मौके पर पहुँची गई थी। नगर निगम द्वारा केडों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।
नगर निगम को घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे लगी। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुँच गई। इसके बाद सड़क पर पड़े शवों को लोगों की मदद से नगर निगम के वाहन में डाल कर हटाया गया। बता दें कि सड़क हादसों में जानवरों की मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह के हादसे उज्जैन जिले में कई बार सामने आ चुके है। उसके बावजूद जिला प्रशासन आवारा पशुओं की सुध नहीं ले रहा है। फिलहाल चारों केड़ों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा उनकी मौत की पुष्टि की जाएगी। नानाखेड़ा टीआई नरेन्द्र यादव घटना स्थल पर पहुँचे तथा वहाँ मौजूद वाहनों की लंबी कतार को हटवाया।