img-fluid

भोपाल-इंदौर हाईवे पर हादसा, तेज रफ्तार कार पल्टी, एक की मौत दो युवती सहित युवक घायल

January 27, 2022

  • देर रात साढ़े 12 बजे रास्ता रेस्त्रांं के सामने हुआ हादसा, खाना खाकर लौट रहे थे चारों दोस्त

भोपाल। भोपाल-इंदौर रोड पर स्थित रास्ता रेस्त्रां के पास खजूरी में बीती रात साढ़े 12 बजे तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद में तीन पल्टी खा गई। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक व दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है। खजूरी सड़क थाने के एएसआई शिवेंद्र मिश्रा के अनुसार मोहम्मद जैद पुत्र सईद खान (22)निवासी कांचवाली मस्जिद के पास सिल्लीखाना ग्रेजुएशन कर चुका था। आगामी दिनों में वह एक प्रायवेट जॉब को ज्याइन करने वाला था। उसके पिता फर्नीचर के कारोबारी हैं, परिवार में उसके अलावा दो और भाई हैं। जैद के मोहल्ले में ही फैज खान रहता है।


बीती रात को दोनों दोस्त महिला मित्र जेबा खान और रेना तिवारी के साथ खजूरी स्थित मुंबई महफिल होटल खाना खाने गए थे। वहां से देर रात साढ़े 12 बजे चारों इनोवा कार से खाना खाकर लौट रहे थे। तभी रास्ता रेस्त्रां के सामने उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद तीन पल्टी खाई और बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने किसी तरह से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। एम्बुलेंस की मदद से सभी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने जैद को मृत घोषित कर दिया। तीनों अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार को जैद चला रहा था। घटना के दौरान कार के एयरबेग भी खुल गए थे। इसके बाद भी जैद की जान नहीं बच सकी। एएसआई का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के बाद में परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

शाहजहांनाबाद: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार कल्लू राम पुत्र रामप्रसाद (36) वायपेयी नगर मल्टी का निवासी था। बीती 25 जनवरी की रात करीब 11:50 बजे उसे घायल हालत में एम्बुलेंस ने हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। जहां एक दिन चले उपचार के बाद कल उसकी मौत हो गई। डाक्टरों ने पुलिस को बताया कि उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। मामले में पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरु कर दी है।

Share:

राजधानी में युवक पर एसिड अटैक अज्ञात आरोपियों ने की वारदात

Thu Jan 27 , 2022
बे नजीर ग्राउंड के पास बुधवार की रात की घटना भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके में स्थित बेनजीर ग्राउंड के पास बुधवार की रात युवक पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपियों का फिलहाल कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved