उज्जैन। इंदौर की कैटरिंग कंपनी के कर्मचारी कल रात राजस्थान जाने के लिए टवेरा से रवाना हुए थे। देर रात आगर रोड पर ग्राम चक कमेड़ के समीप पुलिया पर संतुलन बिगड़ा और रैलिंग से टकरा कर वाहन नीचे जा गिरा। दुर्घटना में वाहन में 6 लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए जिन्हें रात में ही इंदौर ले गए। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर के पंचशील नगर में रहने वाला सिद्धार्थ पिता रविन्द्र सोनोने जाति बोद्ध और एरोड्रम थाने के पीछे इंदौर निवासी प्रदीप पिता बसंत उम्र 40 साल सहित 4 लोगों के साथ राजस्थान जाने के लिए कल रात टवेरा से रवाना हुए।
सभी लोग केटरिंग का काम करते हैं और राजस्थान में विवाह के आयोजन में केटरिंग के लिए जा रहे थे। देर रात 12 बजे के करीब जब उनका वाहन उज्जैन से आगर रोड पर पहुंचा और चककमेड़ पुलिया से गुजर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगडऩे से वाहन पुलिया के रैलिंग से टकरा गया और पलटी खाकर नीचे जा गिरा। दुर्घटना में मौके पर ही प्रदीप झनके की मौत हो गई जबकि सिद्धार्थ, गोलू, अजय सहित तीन अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों तथा मृतक को अस्पताल लेकर आए जहाँ से सभी को इंदौर भेज दिया गया। मृतक के शव का आज सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved