नई दिल्ली। CDS जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) और 11 अन्य मृतकों का पार्थिव शरीर ले जा रही ऐंबुलेंसों (ambulances) में से एक का ऐक्सिडेंट हो गया है। गुरुवार सुबह ही मृतकों का पार्थिव शरीर वेलिंगटन से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर (Wellington to Madras Regimental) लाया गया था। रेजिमेंटल सेंटर से इनके पार्थिव शरीरों को सुलूर एयरबेस ले जाया जा रहा था कि तभी काफिले में शामिल एक ऐंबुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। ये हादसा मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस के रास्ते में मेट्टूपलयम के पास हुआ है। पार्थिव शरीरों को सुलूर एयरबेस से आज शाम तक दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा।
तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor of Tamil Nadu) में बुधवार को हुए चॉपर क्रैश में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत,(CDS General Bipin Rawat) उनकी पत्नी मधुलिया रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों और अफसरों का देहांत हो गया था। घटना के बाद मृतकों के शव वेलिंगटन मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाए गए थे गुरुवार सुबह इन शवों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया. रेजिमेंटर सेंटर में श्रद्धांजलि सभा के बाद अब इन पार्थिव शरीरों को दिल्ली भेजा जा रहा है। वहीं फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी तमिलनाडु की टीम कुन्नूर के पास दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है, जहां बुधवार को भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके अलावा भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved