इंदौर। सडक़ हादसों में लगातार मौत का सिलसिला जारी है। परसों रात जहां एक छात्र की मौत हो गई थी, वहीं कल रात को भी एक अस्पताल के टेक्नीशियन की सडक़ हादसे में मौत हो गई।
भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि हादसा पालदा इलाके में हुआ। 21 साल का शिवम पिता हेमसिंह मीणा पालदा में किराए का कमरा लेकर रहता था। वह दूधिया के पास एनर्जी अस्पताल में टेक्नीशियन था और कल रात को ड्यूटी खत्म कर दोस्त पंकज के साथ बाइक से घर के लिए निकला था। दोनों को पालदा क्षेत्र में एक वाहन ने चपेट में ले लिया।
पंकज और शिवम को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में रैफर किया गया, जहां शिवम की मौत हो गई। शिवम मूल रूप से खातेगांव के पास जूनापानी गांव का रहने वाला था। उसके पिता की भी काफी समय पहले मौत हो चुकी है। उसका एक छोटा भाई है, जो कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रहा है।
परसों रात भी सडक़ हादसे में छात्र की हुई थी मौत
इससे पहले परसों रात को 20 साल का ऋषभ पिता मुकेश पालीवाल अपने सहपाठी के साथ परदेशीपुरा मेन रोड पर सडक़ पार कर रहा था। इस बीच रफ्तार से आ रही एक बाइक ने दोनों को टक्कर मार दी थी। हादसे में ऋषभ की मौत हो गई थी। वह भी शिवम की तरह शहर के बाहर का रहने वाला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved