img-fluid

नेमावर ब्रिज के पास हादसा, हेलमेट पहने शख्स को डंपर ने कुचला

July 25, 2024

रेती के ट्रकों से नेमावर रोड ही नहीं पूरे बायपास इलाके में हो रहे हैं हादसे…अवैध कारोबार जमकर फलफूल रहा

इंदौर। नेमावर ब्रिज (Nemawar Bridge) के पास हुए सडक़ हादसे (road accidents) में एक दुकानदार (Shopkeeper) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंपर (dumper) का पिछला पहिया उस पर चढ़ गया। हालांकि वह हेलमेट पहना हुआ था।



खुड़ैल पुलिस ने बताया कि देवेंद्र पिता मनोहरसिंह तोमर निवासी सिंगापुर रेसीडेंसी के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। यह बात बताई जा रही है कि देवेंद्र चाय की दुकान चलाते थे। कल एक्टिवा पर सवार होकर नेमावर ब्रिज से जैसे ही मुड़े तो सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर के अगले पहिए से हुई टक्कर के बाद जैसे ही देवेंद्र गिरे तो डंपर के पिछले पहिए के नीचे आ गए और उनका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। देवेंद्र मूल रूप से खरगोन जिले के झिरन्या के रहने वाले थे। इंदौर में वह बच्चों की पढ़ाई के लिए रहते थे।

प्रतिबंध के बावजूद रेत कारोबारी नहीं आ रहे आदत से बाज
नेमावर रोड पर लंबे समय से रेत का अवैध रूप से कारोबार कर रहे कारोबारियों पर कई बार पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कसा, लेकिन बावजूद इसके वे बेखौफ कारोबार संचालित कर रहे हैं। उनके रेत के डंपर कई लोगों की जान ले चुके हैं। कल भी ऐसा ही एक हादसा हुआ, जिसमें देवेंद्रसिंह तोमर की मौत हुई। उद्योग नगर के अलावा नेमावर रोड, देवगुराडिय़ा रोड, ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास सडक़ के दोनों छोर पर रेत से भरे डंपर बेतरतीब तरीके से खड़े हो जाते हैं। कई बार तो गाडिय़ों को आगे-पीछे करने के चक्कर में कई वाहन चालक चपेट में आ चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए रेत कारोबारी रेती मंडी में जाने के बजाय अवैध तरीके से यहां रेती मंडी का संचालन करने में लगे हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने माइनिंग वालों पर थोपी जिम्मेदारी
इन अवैध डंपरों पर कार्रवाई कौन करेगा यह तो ट्रैफिक और माइनिंग विभाग वाले आपस में तय कर लें। इस मामले में इंदौर ट्रैफिक एसपी अरविंद तिवारी का कहना है कि यूं तो ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर गलत तरीके से सडक़ किनारे गाडिय़ां पार्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है, लेकिन अब ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुहिम चलाएगी, जो गलत तरीके से गाडिय़ां चलाते हैं और गाडिय़ां सडक़ों के किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ी करते हैं। उनका कहना था कि रेत का गलत परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम खनिज विभाग का है। हम तो तेज गति से चलने वाले डंपरों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं।

Share:

ममता बनर्जी ने UN का कौन सा नियम बताकर बांग्लादेशियों को शरण देने की बात कही

Thu Jul 25 , 2024
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 21 जुलाई को TMC के ‘शहीद दिवस’ पर बांग्लादेश के शरणार्थियों को आश्रय देने की पेशकश की थी. उनके इस बयान पर बांग्लादेश ने आपत्ति जताई है. पड़ोसी मुल्क की ओर से कहा गया है कि इस तरह की घोषणा से आतंकवादी फायदा उठा सकते हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved