मुंबई: घाटकोपर ईस्ट इलाके से एक बेहद ही चौकाने वाली घटना सामने आई है. घाटकोपर के नीलयोग मॉल के किड्स जोन में खेलने के दौरान 3 साल की एक मासूम बच्ची अचानक बेहोश हो गई. इसके बाद फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने Accidental Death Report दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना 30 अक्टूबर रविवार की शाम को हुई है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
रिकॉर्ड सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 3 साल की दलीशा वर्मा किड्स जोन के स्लाइडर से स्लाइड करते हुए तेजी से नीचे की तरफ आती है और आते ही नीचे खड़ी अपनी मां से लिपट जाती है. इसके बाद कुछ सेकंड तक वह अपनी मां से बात करती है और बेहोश हो जाती है. उसे फौरन अस्पताल ले जाया जाता है, जहां उसकी इलाज शुरू होने से पहले ही मौत हो जाती है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच करने के बाद पुलिस ने इस मामले में एडीआर दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है.
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद बच्ची के माता-पिता ने भी इस मामले में कोई शक नहीं जताया है. लेकिन फिर भी पुलिस घटना की तह तक जाने में जुटी हुई है. वहीं इस मामले में किड्स जोन की मालकिन भी सामने आई. उन्होंने बताया कि दलीशा 30 अक्टूबर को शाम 4 बजे आई थी, 4.15 बजे उसके साथ यह हादसा हुआ. उसे अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन उसकी मौत पहले ही हो गई. किड्स जोन की मालकिन ने यह भी दावा किया कि उनके यहां स्टाफ को हर महीने बच्चों को संभालने की ट्रेनिंग दी जाती है और यहां पर लापरवाही का कोई सवाल ही खड़ा नही होता.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved