इंदौर। आज सुबह रेसीडेंसी क्लब (Residency club) में भीषण हादसा (horrific accident) हुआ, जिसमें 40 साल के एक ठेकेदार और उसके 12 साल के बेटे की रेत (sand) में दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेत से भरे इस डंपर को पिता पुत्र साइड बता रहे थे, तभी चेंबर का ढक्कन दब गया और डंपर (dumper) पलट गया और दोनों के ऊपर रेत (sand) आ गई। घटना के दौरान बिना किसी को बताए ड्राइवर भाग गया, जिसके चलते करीब एक घंटे तक दोनों रेत में दबे रहे और उनकी जान नहीं बच पाई।
संयोगितागंज (Sanyogitaganj) टीआई राजीव त्रिपाठी ने बताया कि रेसीडेंसी क्लब (Residency club) में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए आज सुबह करीब 7 बजे रेत (sand) लेकर एक डंपर आया था। जिसे खाली कराने के लिए लसूडिय़ा क्षेत्र के राहुल गांधी नगर में रहने वाला ठेकेदार गोपाल पिता चैनसिंह अपने 12 साल के बेटे गोलू के साथ वहां पहुंचा। डंपर को रिवर्स लेने के दौरान दोनों पिता-पुत्र साइड बता रहे थे। इसी दौरान डंपर (dumper) का पिछला पहिया वहीं बने एक चैंबर पर जब चढ़ा तो इसका ढक्कन टूट गया और पहिया चेंबर के अंदर चले जाने से डंपर (dumper) पलट गया। साइड दिखाने वाले पिता-पुत्र दोनों रेत में दब गए। घटना के बाद डम्पर (dumper) का चालक इस कदर घबरा गया कि वह मौके से ही भाग खड़ा हुआ और करीब एक घंटे तक दोनों पिता-पुत्र रेत (sand) में दबे रहे। बाद में पुलिस को इसकी सूचना मिली तो जेसीबी से रेत हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संभवत: रेत (sand) में दबने के कारण दम घुटने से वहीं उनकी मौत हो गई थी।
पहली बार लेकर आया था बेटे को
गोपाल के बारे में बताया जा रहा है कि वह खरगोन जिले का रहने वाला था और यहां काम करने के लिए आया था। आज जैसे ही डंपर (dumper) के आने की सूचना मिली तो गोपाल ने अपने पुत्र गोली से कहा कि तू भी साथ चल, दोनों रेत (sand) खाली करवाकर आते हैं। ऐसा पहली बार हुआ था कि वह साइड पर गोली को लेकर आया और दोनों हादसे का शिकार हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved