• img-fluid

    ब्राजील में हादसा, पांच की मौत, 32 घायल, 20 लापता, नावों पर गिरी थी चट्टान

  • January 09, 2022


    मिनस गेरैस । ब्राजील (Brazil) के राज्य मिनस गेरैस (State Minas Gerais) में शनिवार को एक चट्टान का हिस्सा टूटकर तीन नावों पर गिर गया। इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए। वहीं स्थानीय मीडिया के मुताबिक कम से कम 20 लोग लापता हैं। वहीं नौ लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

    अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं। दक्षिणपूर्वी ब्राजील के लैंडलॉक राज्य मिनस गेरैस की गवर्नर रोमू जेमा के अनुसार, भारी बारिश के कारण कैपिटोलियो में फर्नास झील में चट्टान का हिस्सा ढ़ह गया। जेमा ने ट्विटर पर लिखा कि वह इस मुश्किल समय में पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी हैं। साथ ही लिखा कि हम लोगों को आवश्यक सुरक्षा और सहायता प्रदान करने के लिए कार्य करना जारी रखेंगे।

    मिनस गेरैस फायर डिपार्टमेंट के कमांडर कर्नल एडगार्ड एस्टेवो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि लापता व्यक्तियों की तलाश जारी रहेगी, लेकिन गोताखोर अपनी सुरक्षा के लिए रात में अपनी खोज बंद कर देंगे। साथ ही ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि नौसेना ने खोज और बचाव प्रयासों में शामिल होने के लिए एक राहत दल तैनात किया है।

    Share:

    शाहरुख खान के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला जबलपुर से गिरफ्तार

    Sun Jan 9 , 2022
    जबलपुर। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan the king of Bollywood) के बंगले मन्नत को बम से उड़ाने की धमकी ( accused who threatened to blow up Mannat with a bomb) देने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार (accused youth arrested) कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर(Jabalpur) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved