img-fluid

नोएडा सोसाइटी में हुआ हादसा, नीचे की जगह ऊपर चली गई लिफ्ट, तोड़नी छत

May 13, 2024

नोएडा (Noida)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा (Noida)में एक बार फिर लिफ्ट से जुड़ी हुई दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लिफ्ट नीचे जाने के बजाए ऊपर चली गई और छत से टकरा गई. यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी (Tierra Society Noida) का है. बीते रविवार को सोसाइटी के अंदर मौजूद टावर-5 की चौथी मंजिल पर अचानक से लिफ्ट खराब हो गई. इस दौरान उसमें मौजूद लोग निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी लिफ्ट तेजी से ऊपर की ओर जाने लगी और फिर सीधा 25वीं मंजिल पर चली गई और सबसे ऊपरी मंजिल के छत को तोड़ भी दिया.



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोसायटी के लोगों ने बताया कि लिफ्ट में मौजूद तीन लोग घायल हुए हैं. वहीं इस हादसे के बाद से लोगों के बीच लिफ्ट को लेकर डर का माहौल है. बता दें कि पिछले साल इसी सोसायटी में लिफ्ट का केबल टूटने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. सोसायटी के लोगों ने नए हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि टावर-5 की लिफ्ट चौथी मंजिल पर अचानक से खराब हो गई. इस दौरन जब लोग बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, तभी लिफ्ट का ब्रेक फेल हो गया और वो तेजी से ऊपर जाने लगा.

लिफ्ट इतनी ऊपर चली गई की सीधा 25वीं मंजिल पर पहुंच गई. इसके चलते छत क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के दौरान लिफ्ट भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टावर की छत को तोड़कर ऊपर चली गई. वहीं इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद सोसायटी के लोग एकत्रित हो गए. टावर के दोनों लिफ्ट को आनन-फानन में बंद कराया गया और सभी को सीढियों से आवाजाही करने को कहा गया.

Share:

हॉन्गकॉन्ग में कार्रवाई से पहले ही अमेरिका में रिजेक्ट किए गए थे MDH के उत्पाद, रिपोर्ट में दावा

Mon May 13 , 2024
नई दिल्ली। लोकप्रिय भारतीय मसाला ब्रांड एमडीएच, जिसके कुछ उत्पादों में गड़बड़ियों की जांच जारी है, पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। 2021 से बैक्टीरिया की मौजूदगी के कारण इसके अमेरिकी शिपमेंट का औसतन 14.5 प्रतिशत रिजेक्ट कर किया गया है। अमेरिकी नियामक के आंकड़ों के एक विश्लेषण में यह बात सामने आई है। यह विश्लेषण रॉयटर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved