img-fluid

11 केवी बिजली लाइन से हादसा… करंट लगने से ट्राला चालक की मौत

June 18, 2023

  • ट्राले में लगी आग को दमकल ने बुझाया

नलखेड़ा। नगर के पिलवास चौराहे पर ट्राला खड़ाकर पानी पीने गए ड्राइवर की वापस ट्राले पर चढ़ते समय करंट से झुलसने पर मौत हो गई, वहीं ट्राले में भी आग लग गई। आग पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर 12 बजे के लगभग ट्राला क्रमांक आरजे 51 जीए 0250 रोलर एवं अन्य मशीन लेकर कानड़ की ओर से आकर आमला होते हुए राजस्थान जा रहा था। तभी पीलवास चौराहे पर ट्रक ड्राइवर हेमराज उम्र 50 वर्ष निवासी देवली राजस्थान ने चाय नाश्ता करने के लिए ट्राला खड़ा किया। चाय नाश्ता करने के बाद ड्राइवर वापस ट्राले पर चढऩे के लिए गेट खोलने के लिए जैसे ही हाथ लगाया तभी रोड के ऊपर से गुजरने वाली 11 केवी विद्युत के तार ट्राले से टकराने के कारण करंट की चपेट में आने से ड्राइवर हेमराज उम्र 50 वर्ष निवासी देवली राजस्थान झुलस गया जिसे उपचार हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


डायल 100 के स्टाफ ने की मदद
जिस समय उक्त घटना घटी उस समय पुलिस की डायल 100 वहाँ से निकल रही थी, तभी डायल 100 में सवार प्रधान आरक्षक रामकुमार शर्मा एवं चालक चंद्रपालसिंह सिसौदिया ने डंडे की सहायता से ट्रक के ड्राइवर को बाहर निकाला एवं उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया, वहीं घटनास्थल से ही फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई व बिजली विभाग को भी सूचना देकर विद्युत प्रवाह बन्द करवाया गया, परन्तु विद्युत विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुँचा। जिस जगह उक्त घटना घटित हुई वहाँ पर 11केवी विद्युत के तार बहुत ही नीचे झूल रहे गनीमत रही कि कोई यात्री बस वहाँ नहीं थी वरना बहुत भीषण दुर्घटना हो सकती थी।

  • करंट फैलने से ट्राले में लगी आग : 11 केवी के विद्युत तार ट्राले से टकरा जाने के कारण करंट फैलने से ट्रक के टायर में आग लग गई जिससे ट्रक धू-धू कर जल उठा। आसपास के रहवासियों एवं फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Share:

हाइवे से मकला तक खेत की सड़क बनवा रहे, ग्रामीणों को 4 किमी का फेरा नहीं लगाना पड़ेगा

Sun Jun 18 , 2023
नागदा। किसानों को अपने खेत पर जाने के लिए सुलभ रास्ता प्रदान करने हेतु युवा उद्यमी मोतीसिंह शेखावत खेत सड़क बनवा रहे हैं। शेखावत के प्रयासों से अब तक 70 किमी की सड़क बनवाई जा चुकी है। इसी कड़ी में ग्राम मकला में हाइवे से गांव तक खेत सड़क का शुभारंभ किया गया। इस अवसर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved