img-fluid

कर्नाटक में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, भारतीय नौसेना के कैप्टन की मौत

October 03, 2020

बैंगलूरु । भारतीय नौसेना के एक कैप्टन की पैराग्लाइडिंग के दौरान हुए हादसे में मौत हो गई. यह हादसा कर्नाटक के कारवार बीच के पास हुआ. मतृक कैप्टन की पहचान 55 वर्षीय मधुसूदन रेड्डी के रूप में हुई है. वो आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. रेड्डी कारवार में भारतीय नौसेना में कार्यरत थे. रेड्डी के परिवार वाले शुक्रवार की सुबह ही बेंगलुरु से कारवार आए थे. ये सभी लोग शाम को बीच पर ही मौजूद थे.

हादसे के दौरान पैरामोटर का सहायक बाहर निकल आने में सफल रहा. सहायक को लाइफ गार्ड्स और मछुआरों ने सुरक्षित बचा लिया. रेड्डी के परिवार वालों ने बताया कि उन सभी लोगों ने पैरामोटर से उड़ान भरी थी और आखिरी में फ्लाइंग के लिए वो गए थे. ग्लाइडर जब करीब 100 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था, उसी दौरान कोई तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते इंजन बंद हो गया और वो सागर में गिर पड़ा.

पैरापायलट विद्याधर वैद्य भी सागर में गिर पड़े लेकिन उन्हें तुंरत ही मछुआरों और लाइफ गार्ड्स ने बचा लिया. वैद्य पुणे के रहने वाले हैं और वो ही ग्लाइडर के मालिक हैं. मधुसूदन जो कि एक अच्छे तैराक हैं वो अपनी सीट पर फंस गए थे. ग्लाइडर के गिरने पर वो पानी के अंदर डूब गए थे और उन्हें ढूंढने में भी काफी समय लग गया.

पुलिस ने बताया कि रेड्डी को जब समुद्र के किनारे लाया गया उस समय वो जिंदा थे. लेकिन जिला अस्पताल की एंबुलेस आधे घंटे तक नहीं पहुंची. जबकि दुर्घटना स्थल से आधे किलोमीटर की ही दूरी पर अस्पताल था. बाद में पुलिस ही उन्हें अपनी जीप से अस्पताल लेकर गई. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ज्ञात हो कि कोरोनावायरस महामारी के चलते पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर पिछले छह महीने से रोक लगी हुई थी. इसे शुक्रवार को ही दोबारा खोला गया था और लाइफ गार्ड्स शुक्रवार को ही अपनी ड्यूटी पर लौटे हैं. समुद्र में हवा की दिशा के हिसाब से बीच पर पैग्लाइडिंग की जाती है. बताया जा रहा है कि कारवार बीच पर तीन सालों से पैराग्लाइडिंग चल रही है और इतने समय में यह ऐसा पहला हादसा है जिसमें किसी की मौत हुई है.

Share:

अमेरिका में बेरोजगारी दर घटकर 7.9 प्रतिशत पर पहुंची

Sat Oct 3 , 2020
वाशिंगटन । अमेरिका में बेरोजगारी दर घटकर 7.9 प्रतिशत पर आ गई है। राष्ट्रपति पद के होने वाले चुनाव से एक महीने पहले यह सरकारी आंकड़ा जारी किया गया है। हालांकि, यह देखा जा रहा है कि नियुक्ति की गति धीमी है जबकि लोगों ने काम की तलाश छोड़ दी है। श्रम विभाग ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved