वाराणसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) परिसर में बड़ा हादसा हुआ है. शनिवार की रात ट्रक से सामान उतारने के दौरान मजदूरों के ऊपर शीशा गिर गया. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर घायल हो गए. घायलों को मंडली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार है. प्रशासन ने मृतक और घायल मजदूरों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके अंतर्गत परिसर के संग्रहालय में लगने वाले शीशे को लेकर एक मिनी ट्रक ने परिसर के अंदर प्रवेश किया. बताया जा रहा है कि मजदूरों द्वारा ट्रक से शीशे को उतारा जा रहा था तभी यह हादसा हुआ. वहां काम कर रहे तीन मजदूर शीशे की चपेट में आ गए. जिससे एक की मौत हो गई. मृतक मजदूर वाराणसी का ही रहने वाला था, उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घायल अन्य दो मजदूरों को वाराणसी के मंडली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वाराणसी के जिलाधिकारी (डीएम) कौशल राज शर्मा ने एक मजदूर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में एक मजदूर की मौत हुई है और दो लोग घायल हैं. घायल मजदूर इलाज के बाद सुरक्षित हैं. उन्होंने मृतक मजदूर के परिवार और घायल मजदूरों को आर्थिक मदद देने की बात कही।
बता दें कि बीते एक जून, 2021 को भी यहां एक हादसा हुआ था, जिसमें मकान का एक हिस्सा गिर गया था. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी. इस मामले को खुद प्रधानमंत्री और स्थानीय सांसद नरेंद्र मोदी ने गंभीरता से लिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved