img-fluid

मथुरा रेलवे स्टेशन पर देर रात हादसा, प्लेटफॉर्म पर चढ़ी EMU ट्रेन

September 27, 2023

मथुरा (Mathura)। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जंक्शन (Mathura Junction) पर देर रात ट्रेन हादसा (train accident) हो गया. शकूर बस्ती से आ रही एक EMU ट्रेन मथुरा रेलवे स्टेशन (Mathura Railway Station) के प्लेटफॉर्म (Train on platform) पर चढ़ गई. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मथुरा स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव ने कहा कि सभी यात्री पहले ही ट्रेन से उतर चुके थे और घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि ये ट्रेन शकूर बस्ती से आती है. ट्रेन रात 10:49 बजे आई. सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे।


स्टेशन निदेशक ने बताया कि अचानक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. हम इस घटना के कारण की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपलाइन पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए काम चल रहा है. ट्रेन को हटाने के बाद अप लाइन की गाड़ियों को फिर से शुरू किया जाएगा।

Share:

World Tourism Day: विश्व पर्यटन दिवस आज, पर्यटन के मानचित्र पर छाया इंदौर शहर

Wed Sep 27 , 2023
इंदौर। पर्यटन के मानचित्र पर अब इंदौर तेजी से चमकने लगा है। स्वच्छता वाला शहर अब पर्यटकों के आतिथ्य वाला शहर भी बनता जा रहा है। दिलचस्प यह है कि शहर में आने-जाने वाले मेहमानों की संख्या भी अब लगातार बढ़ रही है। दुनिया की सैर करने की ख्वाहिश रखने वालों की निगाहों में अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved