नई दिल्ली । अमेरिका (America) के टेक्सास राज्य (Texas State) में एयरशो (air Show) के दौरान एक भीषण हादसा (Incident) हो गया. यहां डलास में द्वितीय विश्व युद्ध (world war 2) के समय के 2 वॉर प्लेन हवा में टकरा गए. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर होते ही एक प्लेन (Plane) बीच में से दो टुकड़ों में बंट गया तो वहीं दूसरा प्लेन बिल्कुल चकनाचूर हो गया. हादसे में पायलट और क्रू मेंबर्स सहित 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक अमेरिका के डलास में शनिवार को विश्व युद्ध-2 कोमिमोरेटिव एयरशो का आयोजन किया गया. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे थे. एयरशो चल ही रहा था कि अचानक एक बोइंग बी -17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस बॉम्बर की दूसरे बेल पी-63 किंगकोबरा फाइटर से जोरदार टक्कर हो गई.
हादसा डलास एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट के करीब हुआ. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने ट्विटर पर बताया कि आपातकालीन कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए. हादसे के बाद विमान के क्रू-मेंबर्स की पड़ताल की जा रही है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि दोनों विमान में कितने लोग सवार थे.
OMG – two planes collided at ‘Wings Over Dallas’ air show today
This is crazy
— James T. Yoder (@JamesYoder) November 12, 2022
विश्व युद्ध दो लड़ाकू विमानों के संरक्षण के लिए समर्पित समूह, कोमिमोरेटिव वायु सेना (सीएएफ) के अध्यक्ष और सीईओ हैंक कोट्स ने बताया कि बी -17 में आम तौर पर चार से पांच लोगों का दल होता है. कोट्स ने कहा कि पी-63 में एक ही पायलट सवार होता है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि दुर्घटना के समय विमान में अन्य कितने लोग सवार थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि इस घटना को कई लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया गया है, जिसमें दो विमान टकराते हुए और आग की लपटों से घिरे जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त होते दिख रहे हैं. लाइव एरियल वीडियो में टक्कर वाली जगह पर विमान का मलबा दिखाई दे रहा है. एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) दोनों ने जांच शुरू कर दी है, जिसमें एनटीएसबी ने पहल की और अधिकारियों को अपडेट दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved