• img-fluid

    पिकनिक स्पॉट पर फिर हादसा, कुंड में डूबा युवक

  • August 16, 2021

    मोबाइल-पर्स नहीं मिला…दोस्तों की कहानी पर परिजनों ने जताई शंका
    इंदौर। पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) पर कल फिर एक युवक (Youth) की डूबने (Drowning) से मौत (Death) हो गई। वह दोस्तों के साथ गया था। हालांकि परिजन मौत को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं। उसका पर्स (Purse), मोबाइल (Mobile) और कपड़े (Clothes) भी नहीं मिल रहे हैं। वह जहां डूबा वहां पानी गहरा नहीं था।


    डूबने वाले युवक का नाम विशाल पिपरिया निवासी बजरंग नगर (Bajrang Nagar) है। विशाल स्वीगी कंपनी (Swiggy Company) में डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) था। उसके दोस्तों ने पुलिस (Police) को जो कहानी बताई उसके अनुसार करीब 11 लोग बोलेरो गाड़ी (Bolero Car) से पार्टी मनाने निकले थे। सिमरोल घाट (Simrol Ghat) उतरने के दौरान एक टर्न पर सभी ने शराब पार्टी की। पार्टी के बीच विशाल पानी के कुंड में नहाने चला गया। ग्रामीणों (Villagers) ने उसे डूबते देखा तो शोर मचाया और हम सभी मौके पर पहुंचे। विशाल तब तक डूब चुका था। बाद में उसके शव को बाहर निकाला गया। उधर विशाल के परिजनों का आरोप है कि जहां वह डूबा वहां इतना पानी नहीं था कि कोई डूब सकता है। उसका पर्स, मोबाइल और कपड़े गायब हैं। पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

    Share:

    सावन का अंतिम सोमवार आज, पूजा के दौरान कर लें ये उपाय, महादेव की होगी आसीम कृपा

    Mon Aug 16 , 2021
    इस समय सावन माह चल रहा है और धार्मिक मान्‍यता के अनुसार सावन माह के सोमवार का विशेष महत्‍व है । मान्यता है कि शिव के रुद्र रूप को रुद्राभिषेक बहुत प्रिय है। कृपा से सारे ग्रह बाधाओं और सारी समस्याओं का नाश होता है। सावन में रुद्राभिषेक करना ज्यादा शुभ होता है। किसी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved