img-fluid

‘अच्छा चलती हूं दुआओं में याद रखना’, ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस Tassnim Sheikh के पोस्ट पर मचा बवाल

November 27, 2021

नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) को बहुत पसंद किया जाता है. यह शो पिछले कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में टॉप वन पर बना हुआ है. शो के हर कलाकारों ने दर्शकों को दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. इस शो की एक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिससे उनके फैंस परेशान हो गए हैं. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शो में राखी दवे का किरदार निभाने वाली तसनीम शेख (Tassnim Sheikh)हैं.

सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट
तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) ने इंस्टाग्राम पर इस जानकारी को फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘एक छोटे से ब्रेक के बाद मिलते हैं दोस्तों.’ इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अच्छा चलती हूं दुआओं में याद रखना.’ आगे उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी पोस्ट किया है. तसनीम के पोस्ट से फैंस के बीच खलबली मच गई है और वे कमेंट सेक्शन में पूछे रहे हैं कि आप कहां जा रही हैं. ऐसा क्या हुआ कि आपने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला लिया है.


तसनीम के फैंस को हुई चिंता
तसनीम (Tassnim Sheikh) के पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, ‘अनुपमा में तो आती नहीं हो और अब यहां से भी जा रही हो, तुस्सी ना जाओ.’ एक अन्य ने लिखा, ‘प्लीज अनुपमा में आ जाओ. हम आपको बहुत मिस करते हैं’. किसी ने कमेंट किया , ‘बोलकर तो जाना था, मत जाओ. वहीं पॉपुलर टीवी सीरियल ‘रामायण’ में सीता बनीं दीपिका चिखलिया ने कमेंट किया, ‘कहां जा रही हो तुम?’ इस तरह फैंस कमेंट कर तसनीम से सवाल पूछ रहे हैं.

इस वजह से सीरियल से लिया था ब्रेक
बताते चलें कि तसनीम (Tassnim Sheikh) पिछले कुछ समय से शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में नजर नहीं आ रही हैं. वह शो में राखी दवे का निगेटिव किरदार निभाती थीं. तसनीम (Tassnim Sheikh) ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में गहरी छाप छोड़ी है. एक इंटरव्यू के दौरान तसनीम (Tassnim Sheikh) ने शो से दूरी बनाने की वजह का खुलासा किया था. उन्होंने बताया, ‘मेरे पति का ज्यादातर वक्त शिप (जहाज) पर बीतता है और मेरे ससुर शहर से बाहर हैं इसलिए मुझे अपनी बेटी की देखभाल करने के लिए घर पर रहना होगा. यही वजह है कि मैंने टीवी से ब्रेक लिया है’. इसके साथ ही तसनीम ने यह भी बताया था कि जब उनके ससुर लौटेंगे तो वह फिर से शूटिंग शुरू करेंगी.

Share:

युवती को किडनेप कर ऑटो चालक ने किया रेप, विरोध करने पर की मारपीट

Sat Nov 27 , 2021
नई दिल्‍ली। दिल्ली के सरिता विहार इलाके में ऑटो चालक(auto driver) ने अपहरण कर युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की। दूसरी घटना में गोविंदपुरी (Govindpuri) इलाके में ऑटो चालक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।  पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में मामला दर्जकर जांच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved