नई दिल्ली । कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने विभिन्न मंत्रालयों में (In Various Ministries) कई वरिष्ठ नौकरशाहों (Several Senior Bureaucrats) के तबादले किए (Transferred) । वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव टी. नटराजन को रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग की विशेष सचिव सुमिता डावरा को उसी विभाग में रसद का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। वाणिज्य विभाग के तहत भारत व्यापार संवर्धन संगठन के कार्यकारी निदेशक विभु नायर को विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह राजेश अग्रवाल को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में वाणिज्य विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
कपड़ा मंत्रालय के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) शांतमनु अब उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार होंगे। कपड़ा मंत्रालय में विकास आयुक्त (हथकरघा) संजय रस्तोगी को रसायन और उर्वरक मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। रोहित कंसाई, जो इस समय कैडर में हैं, उन्हें कपड़ा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
श्रीराम तरणीकांति इस समय अंतर-राज्य परिषद सचिवालय के अतिरिक्त सचिव हैं, उन्हें गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी संवर्ग में खिलाड़ी राम मीणा को ग्रामीण विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के संयुक्त सचिव महमूद अहमद को मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। ये सभी आईएएस अधिकारी हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आईडीएएस अधिकारी दीप्ति मोहिल चावला की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है, जो इस समय रक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं, और उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved