img-fluid

3 माह देरी से चल रहा यूनिवर्सिटी का एकेडमिक सत्र

October 05, 2021

  • सीईटी रजिस्ट्रेशन आज शाम 5 बजे तक

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahiliya University) की प्रवेश परीक्षा सीईटी (CET) के रजिस्ट्रेशन (Registration) का आज आखिरी दिन है। 3 दिन बाद काउंसलिंग (Counsling) शुरू होगी, जो 12 अक्टूबर तक जारी रहेगी। आज शाम के बाद रजिस्ट्रेशन (Registration) नहीं कराने वाले छात्रों को अगली काउंसलिंग का इंतजार करना पड़ेगा। इन सबके बीच यूनिवर्सिटी एकेडमिक (University Acadamic) सत्र 3 महीने की देरी से शुरू होगा, जिससे छात्रों को कोर्स कंप्लीट कराने में चुनौतियां भी रहेंगी।
यूनिवर्सिटी (University) के 16 प्रमुख विभागों के लिए सीईटी (CET) परीक्षा में तकरीबन 5000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन (Registration) करा लिया है। छात्र आज शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद 8 अक्टूबर से काउंसलिंग (Counsling) शुरू होगी। 2500 सीटों के लिए हो रही इस प्रक्रिया में पहले से लेतलाली चल रही है। दरअसल रिजल्ट में देरी के बाद अलग से मेरिट लिस्ट भी जारी करना पड़ी, जिसमें समय लगा और दावे-आपत्ति के लिए 1 सप्ताह का समय अलग देना पड़ा। कुल मिलाकर इस बार यूनिवर्सिटी के परीक्षा का सत्र 3 महीने की देरी से चल रहा है। आगे इसे शेड्यूल के अनुसार चलाना प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती रहेगा। वहीं छात्रों को समय पर कोर्स पूरा करने की चुनौती भी रहेगी। पहली काउंसलिंग 8 से 12 अक्टूबर के बीच होगी। दूसरी काउंसलिंग जिन विभागों में सीटें खाली रहेंगी उनके लिए संभवत: 15 अक्टूबर के बाद होने की संभावना है।


Share:

Jio का धमाका! दो रुपये ज्यादा खर्च करें और पाएं दोगुना इंटरनेट, जानिए बाकी फायदे

Tue Oct 5 , 2021
नई दिल्ली: Reliance Jio कम पैसे में ज्यादा इंटरनेट देने के लिए जाना जाता है. बाकी टेलीकॉम कंपनियां भी यूजर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए कई लुभावने प्लांस लेकर आ रही हैं. जियो के पास दो ऐसे वार्षिक प्लांस हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. एक प्लान 2397 रुपये और दूसरा 2399 रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved