मिलान। इटली के पेशेवर फुटबॉल क्लब एसी मिलान ने रियल मेड्रिड के मिडफील्डर ब्राहिम डियाज के साथ 30 जून 2021 तक के लिए करार किया है। यह करार लोन पर आधारित है।
एसी मिलान ने एक बयान में कहा,”एसी मिलान को स्पेन के फुटबॉलर ब्राहिम अब्देलकादर डियाज के साथ रियल मेड्रिड से लोन पर करार करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। वह 30 जून 2021 तक मिलान के साथ रहेंगे।डियाज एसी मिलान में 21 नंबर की जर्सी पहनेंगे।”
डियाज ने 2016 में मैनचेस्टर सिटी के साथ पहली टीम के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने सिटी के लिए 15 मैच खेले हैं और दो गोल किए हैं। इसके बाद वह 2019 में रियल मेड्रिड से जुड़ गए थे। उन्होंने मेड्रिड के लिए भी 21 मैचों में दो ही गोल किया था। इससे पहले, स्टार फुटबालर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने भी एसी मिलान के साथ अपने करार को 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved