नई दिल्ली। अगर आप इस साल गर्मी के मौसम में एसी ( air-conditioner- AC) या फ्रीज खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बड़ा झटका लग सकता है। आने वाले माह में AC कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी का प्लान कर रही है। कंपनियां कच्चे माल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के चलते एसी की कीमत बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। एसी बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी से लागत काफी बढ़ा है और इसकी भरपाई के लिए कीमत में वृद्धि करना मजबूरी है।
AC बनाने वाली कंपनियां कीमत में 4-6 फीसदी बढ़ोतरी की योजना बना रही है। यानी प्रति यूनिट एसी की कीमत में 1500 रुपये से 2000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि वर्तमान में पॉलिमर्स, कॉपर, स्टील, पैकेजिंग मैटेरियल के दाम में भारी उछाल से उत्पादन लागत बढ़ी है। कॉपर की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। इससे एसी, फ्रिज, कूलर, पंखा जैसी उपभोक्ता वस्तुएं की निर्माण लागत बढ़ गई है। ऐसे में आने वाले समय में इनकी कीमतों में उछाल आएगा।
Lloyd के सीईओ Shashi Arora बताते हैं कि कमोडिटी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। पिछले तीन महीनों में इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से एसी, फ्रिज महंगी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि आगामी गर्मियों के मौसम में एसी उद्योग में तेजी बनी हुई है। अरोरा ने कहा कि हमें गर्मी के मौसम में एसी में दो अंकों की उच्च वृद्धि देखने की उम्मीद है।
एसी ही नहीं पंखे के दाम में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। स्थानीय स्तर पर पंखे बनाने वाले उद्यमियों ने भी महंगे तांबे के कारण कीमतें बढ़ने की बात कही है। इससे उपभोक्ताओं पर एक बार फिर से महंगाई का बोझ पड़ने वाला है। हालांकि, इसके बावजूद मांग में कमी आने की संभावना नहीं है क्योंकि पिछले साल कोरोना के कारण बिक्री बिल्कुल नहीं हुई थी। इस बार मांग में जबरदस्त तेजी की उम्मीद है।
एक अप्रैल 2021 से टेलीविजन की कीमतों में 2000 से 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। यह भी तब जबकि, बीते 8 महीनों में ही कीमतें 3 से 4 हजार रुपए तक बढ़ गई हैं। इसे देखते हुए टीवी मैन्युफैक्चर्स ने टीवी को भी पीएलआई स्कीम्स में लाने की मांग रखी है। सप्लाई में कमी और अन्य कारणों से TV पैनल (ओपन सेल) की कीमतें लगातार बढ़ रही है और दोगुने से ज्यादा पहुंच गई हैं। वहीं, कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी, महंगे कॉपर, एल्युमिनियम, स्टील जैसे मैटेरियल की वजह से इनपुट कॉस्ट ज्यादा होने और समुद्री-हवाई परिवहन का किराया बढ़ने के कारण TV की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved