इंदौर। धार में हुई मालवा प्रांत की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी में नए पदाधिकारियों को दायित्व मिलने के बाद सबसे पहले 12 जनवरी से कॉलेजों और कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों के सम्मेलन रखे जाएंगे।
मालवा प्रांत की नई कार्यकारिणी में मदन वसुनिया को अध्यक्ष तथा राधिकासिंह सिकरवार को मंत्री बनाया गया है। इनके साथ ही इंदौर से छात्र नेता भूषण गहरवाल को प्रांत सहमंत्री मनोनीत किया है, वहीं कार्यकारिणी में अन्य पदों पर मनीष दुबे, कृष्णकांत धाकड़, कृष्णपालसिंह यादव, प्रांत सविष्कार प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी सहित अन्य विभागों में नियुक्तियां की हैं। बैठक में सालभर में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई, जिसमें नशामुक्ति पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। कॉलेज में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी बात हुई।
इसके साथ ही 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के आयोजन अधिक से अधिक कैम्पस में आयोजित करने पर चर्चा हुई। वहीं 12 से 31 जनवरी के बीच बड़े छात्र सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति बनी। इन सम्मेलनों के माध्यम से छात्रों को परिषद से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती, नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा हुई, उसके साथ ही युवा नीति पर विस्तृत चर्चा हुई और उसके सुझाव सरकार को भेजे गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved