• img-fluid

    1948 में राष्ट्रीय सोच के साथ हुई थी एबीवीपी की स्थापना

  • July 09, 2020

    राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस आज
    इन्दौर।दुनिया के सबसे बड़े छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थापना दिवस 09 जुलाई को हर साल भारत में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते आज कोई विशेष आयोजन नहीं किया जा रहा है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक भारतीय छात्र संगठन हैं। जिसका उद्देश्य छात्र हित व राष्ट्र हित है। विद्यार्थी परिषद का नारा है। ज्ञान, शील और एकता। विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् राष्ट्रहित व विद्यार्थी हित में सदैव अपना योगदान देता आया है। साथ ही समय.समय पर युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित में सजग रखकर देश के प्रति अपने दायित्वों का बोध भी कराता आया है।
    1948 में आज के दिन हुई थी स्थापना
    वैसे तो एबीवीपी की स्थापना 1948 में हो चुकी थी लेकिन औपचारिक रूप से इसकि स्थापना 09 जुलाई 1949 को हुई जब इसका पंजीकरण हुआ। इसकी स्थापना छात्रों और शिक्षकों के एक ग्रुप ने मिलकर की थी। अपने शुरूआती दौर में इसकी सक्रियता नाममात्र की ही थी लेकिन 1958 में मुंबई के प्रोफ़ेसर यशवंतराव केलकर को इसका मुख्य संयोजक बनाने के बाद इसकी सक्रियता काफी बढ़ गई थी।
    यह था आधिकारिक स्लोगन-नियम
    एबीवीपी का आधिकारिक स्लोगन है, ज्ञान, शील और एकता। यानी की इस छात्र संगठन और इसके सदस्यों से यह अपेक्षा की जाती है कि यह इन तीनो शब्दों को केवल शब्द न माने बल्कि इनके गहरे अर्थ की तासीर को आत्मसात करते हुए इनके प्रति प्रतिबद्ध रहें। उल्लेखनिय है कि एबीपी ने समय-समय पर देश भर के विश्वविद्यालयों में भी राष्ट्रीय जागरूकता भरे आयोजन कराए है।

    Share:

    ‘ब्लैक लाइव्स मैटर‘ आंदोलन के समर्थन में घुटने के बल बैठे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

    Thu Jul 9 , 2020
    साउथैम्पटन. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट मैच के दौरान ‘ब्लैक लाइव्स मैटर‘ आंदोलन का समर्थन किया. खिलाड़ियों का साथ अंपायर ने भी दिया. तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के शुरू होने से पहले रंगभेद के खिलाफ रोस बाउल स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर घुटने के बल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved