नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय चुनावों में (In Delhi University Elections) एबीवीपी के उम्मीदवार (ABVP Candidates) तुषार डेढ़ा (Tushar Dedha) ने अध्यक्ष पद (Post of President), अपराजिता (Aparajita) ने सचिव पद (Post of Secretary) और सचिन बैसला (Sachin Baisala) ने संयुक्त सचिव पद (Post of Joint Secretary) पर जीत हासिल की (Won) । एनएसयूआई उम्मीदवार अभि दहिया ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। दिल्ली विश्वविद्यालय के मॉर्निंग कॉलेज में शुक्रवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट से और ईवनिंग कॉलेजों में 3 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक वोटिंग हुई थी ।
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार पूरे तीन साल बाद छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2019-20 में डूसू चुनाव हुए थे। उसके बाद कोरोनावायरस के कारण छात्र संघ चुनाव नहीं हो सके थे। छात्र संघ चुनाव में तीन वर्ष की देरी के कारण प्रशासन ने उम्मीदवारों को आयु सीमा में राहत दी है। इस राहत के तहत अंडग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा क्रमश 25 वर्ष और 28 वर्ष कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved