इन्दौर। एमआईजी क्षेत्र के नोडल अधिकारी के साथ दो युवकों ने बदतमीजी की। शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार एमआईजी क्षेत्र के नोडल अधिकारी अनिलकुमार शर्मा कल देर शाम नंदानगर स्थित ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सेंटर में टहल रहे थे, तभी दो युवक अमित नायक व एक अन्य बिना मास्क लगाए बैठे थे। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। बस इतनी सी बात पर दोनों भड़क गए और बदतमीजी करने लगे। यहां तक कि गाली-गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस से भी हुज्जत करने लगे, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बिना मास्क पकड़ा तो बोला नगर सुरक्षा में हूं
इसी तरह राजबाड़ा चौक पर निगम और पुलिस की चल रही चैकिंग में एक्टिवा सवार एक व्यक्ति कोबिना मास्क के पकड़ा तो उसने अपने आपको सदर बाजार थाने की नगर सुरक्षा समिति का सदस्य रईस खान बताया और जेब में से मास्क निकालकर पहनने लगा। निगमकर्मियों ने उसका चालान बनाना चाहा, लेकिन वह दबाव बनाकर वहां से चला गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved