नई दिल्ली: बीते कुछ महीनों में फ्लाइट में यात्रियों द्वारा क्रू मेंबर्स के साथ बदसलूकी के कई मामले सामने आए हैं. एयर इंडिया की फ्लाइट का ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी करने, फ्लाइट में सिगरेट पीने और टॉयलेट का गेट तोड़ने के आरोप में पैसेंजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह यात्री नेपाल का नागरिक है और इसका नाम महेश पंडित बताया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे इस यात्री ने क्रू मेंबर्स को गाली दी और फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीने पर रोका गया तो हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद बड़ी मुश्किल से उसको काबू में किया गया. आरोपी यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उस पर फ्लाइट के टॉयलेट का दरवाजा तोड़ने का भी आरोप है.
एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित क्रू मेंबर आदित्य कुमार ने कहा कि टोरोंटो से दिल्ली जा रहे यात्री महेश पंडित ने पहले अपनी सीट बदल ली और फिर क्रू मेंबर के साथ गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद, फ्लाइट के टॉयलेट में जाकर सिगरेट पीने लगा और जैसे ही टॉयलेट का दरवाजा खोला गया तो उसने क्रू मेंबर को धक्का मारा और फिर अपनी सीट की तरफ भाग गया. इसके बाद उसने फ्लाइट में हंगामा शुरू कर दिया और टॉयलेट के गेट 3F-RC को भी तोड़ दिया.
10 पैसेंजर के साथ क्रू मेंबर ने आरोपी यात्री को काबू में किया
क्रू मेंबर ने कहा कि यात्री की हरकतों के बारे में कैप्टन को बताया गया. इसके बाद क्रू मेंबर और यात्रियों ने मिलकर उसको काबू में किया. उन्होंने बताया कि आरोपी यात्री इतना ज्यादा बेकाबू हो गया था कि 10 पैसेंजर की मदद से उसको काबू में किया जा सका. उन्होंने बताया कि बाद में यह भी पता चला कि उसने दूसरे यात्रियों के साथ मारपीट करने की भी कोशिश की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved