• img-fluid

    अबूझमाड़ अब नहीं रहा नक्सलियों का सेफ जोन, छत्तीसगढ़ में जवानों का बड़ा ऑपरेशन

  • May 26, 2024

    दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ इलाका नक्सलियों के लिए अब तक सेफ जोन माना जाता रहा है. अब नक्सली विरोधी अभियान में तेजी आने के बाद फोर्स के हाथ खुल गए हैं. चारों दिशाओं से सुरक्षा बलों की सर्चिंग जारी है. इसी सर्चिंग के दौरान कई मुठभेड़ हुई. पर अब फोर्स अबूझमाड़ जैसे नक्सलियों के मांद में घुसकर नक्सलियों को मार गिराने में कामयाब हो रही है. बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सरहदी क्षेत्र में 23 और 24 मई को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में 4 महिला नक्सली भी शामिल है.


    ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट के मुताबिक, वहां कुछ ऐसी सामग्री बरामद हुई, जो नक्सलियों ने पहाड़ियों में फेक रखा था. इसमें 3 बॉक्स लोहे मिले. माना जा रहा है कि यह बॉक्स कारतूस बनाने के उपयोग में लाई जाने वाली होगी. साथ ही जला बैलट यूनिट हुआ मिला, जिसे नक्सलियों ने कहीं से लूटा होगा. फिलहाल यह माड़ का एरिया अब नक्सलियों के लिए सेफ जोन नहीं रहा. अब यहां फोर्स का मूवमेंट जारी है.

    Share:

    कोर्ट में जवाब न देने पर देवी अहिल्या संस्था अध्यक्ष के नाम गिरफ्तारी वारंट जारी

    Sun May 26 , 2024
    संयोगितागंज पुलिस गिरफ्तार करने संस्था कार्यालय पहुंची, मगर अन्य पदाधिकारियों ने समझाया कल सोमवार को कोर्ट में कर देंगे जवाब प्रस्तुत इन्दौर। देवी अहिल्या गृह निर्माण संस्था (Devi Ahilya Housing Society) से जुड़े महाघोटाले (mega scam) कम नहीं है तो दूसरी तरफ उसके अध्यक्ष विमल अजमेरा (President Vimal Ajmera) पर भी अवैध भूखण्ड हड़पने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved