नई दिल्ली (New Dehli)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार(Akshay Kumar) बुधवार के दिन अबू धाबी (Abu Dhabi)पहुंचे। उन्होंने अबू धाबी पहुंचकर नए बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर(Purushottam Swaminarayan Temple) (बीएपीएस संस्था) का उद्घाटन समारोह अटेंड (attend the inauguration ceremony)किया और यूएई के पहले हिंदू मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान, अक्षय कुमार आइवरी कलर का कुर्ता पायजामा पहने नजर आए। अक्षय कुमार के अलावा इस कार्यक्रम में ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार शंकर महादेवन भी शामिल हुए।
क्या बोले शंकर महादेवन?
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में सिक्योरिटी से घिरे अक्षय कुमार मंदिर की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन शंकर महादेवन ने एएनआई को इंटरव्यू जरूर दिया। संगीतकार ने कहा, ‘यह भारत और दुनिया भर के सभी भारतीयों के लिए बेहद खुशी का क्षण है। यह हमारे जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है जहां हम अबू धाबी जैसी भूमि पर एक भव्य और आध्यात्मिक मंदिर के साक्षी बनने जा रहे हैं। इसे केवल हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही क्रियान्वित कर सकते हैं।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं पहुंचे थे अक्षय
अक्षय पिछले महीने जॉर्डन में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे इसलिए वह 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं पहुंच पाए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर लोगों को राम मंदिर की शुभकामनाएं दी थीं। इस वीडियो में उनके साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के को-स्टार टाइगर श्रॉफ भी थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved