img-fluid

हत्याकांड केस में गवाह को धमकाने वाले 50 पैसे का फरार इनामी गिरफ्तार

December 05, 2024

इंदौर। इंदौर पुलिस (Indore Police) ने बुधवार को चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड केस (Anil Dixit murder case) के गवाह को धमकाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी बिट्टू गौड़ को दबोच लिया. आरोपी पर इंदौर पुलिस ने महज 50 पैसे का इनाम रखा था. इससे पहले, पुलिस ने गवाह को धमकाने के मामले में एक आरोपी रोहन सागर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और अब दोनों जेल में पहुंच चुके हैं.

चर्चित अनिल दीक्षित मर्डर केस के गवाह को धमकाने के आरोपी बिट्टू दो साल से गौड़ फरार चल रहा था. आरोपी पुलिस से बचने के चक्कर में अपना पैर भी तुड़वा लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बालकनी से कूद कर भाग रहा था और गिर गया, जिससे उसका एक पैर में फ्रैक्चर हो गया.

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने कंडिलपुरा निवासी ममता यादव की शिकायत पर पुलिस ने अनिल दीक्षित मर्डर केस में गवाह को धमकाने के आरोप में जिंसी डिपो निवासी रोहन सागर और बिट्टू गौड़ निवासी कृष्णबाग कॉलोनी को धमकाने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था.

चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड के गवाह को धमकाने का आरोप
करीब 2 साल पहले जुलाई 2022 में हीरा नगर थाना क्षेत्र में अनिल दीक्षित हत्याकांड हुआ था, जिसमें पुलिस ने शानू सागर और दुर्लभ कश्यप गैंग के आरोपी चयन सीके को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. ममता यादव के मुताबिक केस में उनका बेटा विक्रांत गवाह है, लेकिन रोहन सागर और बिट्टू गौड़ ने गवाही नहीं देने की धमकी दी थी.



मामले में पुलिस ने आरोपी रोहन सागर को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भिजवा दिया था, लेकिन बिट्टू गौड़ फरार चल रहा था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया था. कल पुलिस ने उसे गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित एक घर पर दबिश देकर उसे दबोच लिया.
पुलिस से बचने के चक्कर में बालकनी से कूद गया आरोपी
मामले पर डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी बिट्टू गौड़ पुलिस से बचने के चक्कर में मकान की बालकनी से कूद गया था, जिसके कारण उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया. डीएसपी ने बताया कि बुधवार देर रात मल्हारगंज पुलिस बिट्टू को इलाज और मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची थी.

क्यों रखती है पुलिस अपराधी पर 50 पैसे का इनाम?
माना जाता है कि इनाम के चक्कर में कोई भी बदमाश को पकड़ने का काम नहीं करता है. पुलिस का मानना है कि बड़ी राशि वाले इनाम रखने से बदमाश रुतबा जमाने में कामयाब हो जाते हैं, इसलिए बदमाशों को उनकी औकात बताने के लिए 50 पैसे राशि वाली इनाम की शुरूआत की गई है ताकि बदमाशों को उनकी औकात बताई जा सके.

Share:

एमएस धोनी की खाली जगह...राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत की तारीफ में क्या कहा, जानिए

Thu Dec 5 , 2024
नई दिल्‍ली । पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़(former head coach Rahul Dravid) का मानना ​​है कि भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) में महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) के संन्यास से पैदा (born of renunciation)हुई कमी को ऋषभ पंत ने तुरंत भर दिया, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को ऐसे अपनाया जैसे ‘बत्तख पानी को अपनाती’ है। दिसंबर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved