इंदौर। धार (Dhar) में बीते दिनों शराब तस्करों (liquor smugglers) द्वारा एसडीएम (SDM) के साथ मारपीट और तहसीलदार के अपहरण (kidnapping of tehsildar) के प्रयास के मामले में तस्करों के साथ आरोपी बनाए गए मनजीत सिंह उर्फ रिंकू भाटिया (Rinku Bhatia) निवासी कनाडिया क्षेत्र को पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की वह एयरपोर्ट (airport) से शहर छोड़कर कहीं और जाने वाला था। इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर को एसडीएम नवजीवन पंवार और तहसीलदार राजेश भिड़े को अलीराजपुर से गुजरात की ओर अवैध शराब ट्रक में भरकर ले जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद दोनों अधिकारी अपनी टीम के साथ ट्रक के पीछे लगे और ट्रक की घेराबंदी की कोशिश की इस बीच ट्रक में सवार लोगों ने दोनों अधिकारियों पर हमला कर दिया। नायब तहसीलदार भिड़े को तो तस्कर अपने साथ ले जाने लगे। लेकिन कुक्षी पुलिस ने घेराबंदी कर नायब तहसीलदार को तस्करों से मुक्त कराया। इस मामले में पुलिस ने सभी तस्करों को आरोपी बनाया। बता दे की, इंदौर (Indore) निवासी शराब कारोबारी रिंकू भाटिया (Rinku Bhatia) पर धार पुलिस ने 10 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था।
बाद में पता चला गया शराब रिंकू भाटिया की है। जिसे गुजरात तस्करी कर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने रिंकू भाटिया को भी इस मामले में आरोपी बनाया और उसके कनाडिया रोड स्थित घर पर दबिश भी दी। लेकिन वह नहीं मिला तो पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। धार पुलिस ने इस मामले में इंदौर पुलिस से रिंकू की गिरफ्तारी के लिए मदद ली रिंकू भाटिया को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे धार पुलिस पूछताछ के लिए ले जाने वाली है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक सुखराम निवासी आलीराजपुर,महेश निवासी झाबुआ, मोहना उर्फ दिग्विजय निवासी आलीराजपुर और किडिया को आरोपी बनाया था। जो शराब को बड़वानी से भरकर गुजरात ले जा रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved