इंदौर (Indore)। विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार एक दंपति को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लाखों की धोखाधड़ी में शामिल जयंती उसके पति रमेश मिस्त्री की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। बताया जा रहा है किदोनों ही अग्रिम जमानत के चक्कर में भटक रहे थे। आज दोपहर पुलिस को खबर मिली थी कि उक्त दंपत्ति निवासी सांवेर रोड अपने घर पर आए हैं दबिश देकर पुलिस नेउन्हें पकड़ लिया। थाना प्रभारी रविंद गुर्जर ने उनके पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है कि अब तक और कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।
बताया जा रहा है कि कोरोना कल के दौरान जयंती के भाई की मृत्यु हो गई थी उस दौरान उसकी भाभी सारिका ने उसे एटीएम काट दिया था ताकि वह अंतिम संस्कार के दौरान खर्च होने वाली राशि एटीएम के जरिए निकालकर दे सके। लेकिन जयंती और उसके पति की नियत में खोट आ गई उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन एटीएम से अन्य पैसा निकाल कर धोखाधड़ी की और कर्जदारों को पैसे दे दिए थे। जब सारिका को इस बात का पता चला तो उन्होंने संबंधित के खिलाफ विजय नगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था। हालांकि पुलिसिया सांठगांठ के चलते हैं आरोपी गण बचते रहे। सूत्रों का कहना है कि तत्कालीन थाना प्रभारी से सेटिंग होने के कारण इन पर कोई एक्शन पुलिस नहीं ले पाई थी। थाना प्रभारी जाते ही अब कार्रवाई हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved