• img-fluid

    330 बोरी चना चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख का 55 बोरी चना बरामद

  • June 22, 2022

    • एसपी के निर्देश में केंट पुलिस को मिली बड़ी सफलता

    गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा जिले मे अपराध एवं अपराधियों पर एक अभियान के रुप मे कार्यवाहियां की जा रहीं है । इसी सिलसिले में कैंट थाना पुलिस द्वारा शहर के एक गल्ला व्यापारी के 330 बोरी चना चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार कर, जिसके कब्जे से 55 बोरी चना कीमती करीबन 03 लाख रुपये का और बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है। गौरतलब है कि 17 अप्रैल को नानाखेडी मंडी से कुलदीप इंटरप्रायजेस नामक फर्म के व्यापारी कुलदीप गोयल निवासी म्याना हाल राधा कॉलोनी गुना द्वारा शिवपुरी दिल्ली फ्रेट कैरियर के ट्रांसपोर्टर अभिषेक शर्मा उर्फ पण्डित के माध्यम से ट्रक क्रमांक रूक्क07 ॥क्च 5528 में 330 बोरी चना (301 क्विंटल) भरकर आरसी गोयल उद्योग प्रायवेट लिमिटेड दिल्ली को भेजा था, ट्रक को चालक कमलेश जाटव निवासी ग्वालियर लेकर गया था, ट्रक को 19 अप्रैल को दिल्ली पहुंचना था लेकिन जिसके दिनांक 24 अप्रेल तक भी नहीं पहुंचने पर व्यापारी द्वारा उसका चना चोरी हो जाने के शक में कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर से थाना केंट में उक्त ट्रक के चालक कमलेश जाटव के विरूद्ध अप.क्र. 318/22 धारा 406 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया।


    चना चोरी के उक्त मामले में कैन्ट थाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए दिनांक 12 मई 2022 को प्रकरण के एक आरोपी कमलेश पुत्र बारेलाल जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम बारोल, थाना डबरा देहात, जिला ग्वालियर को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया गया था एवं प्रकरण में धारा 379, 407, 120बी, 411 भादवि तरमीम की गई थी । पुलिस द्वारा प्रकरण के अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखते हुए, दिनांक 31 मई को प्रकरण में चार और आरोपियों 1-शैलेन्द्र उर्फ शैलू पुत्र अतर सिंह खटीक उम्र 20 साल निवासी भगीतापुरा थाना बामौर जिला मुरैना, 2-शुभम उर्फ सोनू पुत्र गिरजाशंकर झा उम्र 25 साल निवासी गदाईपुरा थाना हजीरा जिला ग्वालियर, 3-दीपक उर्फ दीपू पुत्र रामवीर झा उम्र 23 साल निवासी ग्राम चरखा थाना भितरवार जिला ग्वालियर एवं 4-अनिल माहौर उर्फ करन पुत्र हरि सिंह माहौर उम्र 19 साल निवासी ग्राम बडागांव थाना रतवाई मुरार जिला ग्वालियर को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 90 बोरी चना जप्त किया गया था । प्रकरण के शेष आरोपियों की तलाश एवं शेष मशरूका की बरामदगी के लिए कैंट थाना पुलिस द्वारा सघन दबिशें दी गई । इस दौरान गत दिवस मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रकरण में एक और आरोपी वृषभान उर्फ बृगभान पुत्र आनंदी गौतम उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम साकिन, थाना समथर, जिला झांसी, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से 55 बोरी चना कीमती करीबन 03 लाख रुपये के और बरामद किया। इस प्रकार पुलिस द्वारा प्रकरण में अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गये चने की 140 बोरियां बरामद कर ली गई हैं । साथ चना लेकर जाने वाले ट्रक को भी बरामद कर लिया गया है । कैंट थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में चोरी गये चने की शेष बरामदगी हेतु सघनता से कार्यवाही की जा रही है और जिसे शीघ्र ही बरामद कर लिया जाएगा। कैंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह गौर, सउनि. वासुदेव रावत, आरक्षक रानू रघुवंशी, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं आरक्षक गौरीशंकर सांसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

    Share:

    किचन में रखी ये 5 चीजें इम्‍युनिटी बनाएगी मजबूत, बीमारियों सें रहेंगे दूर

    Wed Jun 22 , 2022
    नई दिल्‍ली। कोरोनावायरस (coronavirus) अभी भी हम सब के बीच है, फर्क इतना है कि हमने इससे मुकाबला करना सीख लिया है। इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग(strong) बनाने के लिए लोग अब दवाई का सहारा नहीं लेते बल्कि किचन में मौजूद मसाले ही वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में असरदार हैं। हमारे किचन में ऐसी सामग्री मौजूद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved